इस आर्टिकल में हम आधार नंबर से नाम पता करना ऐप के बारेमे बात करने वाले है, यदि आप किसी भी आधार कार्ड के नंबर से नाम पता करना चाहते है तो इस आर्टिकल में बताया तरीका और ऐप्स में पता कर सकते है। वैसे बिना ऐप के भी मोबाइल से आप आधार कार्ड किसके नाम पर है ये पता लगा सकते है, आज हम दोनों तरीका सिखने वाले है।
आधार नंबर से नाम पता करने के लिए प्ले स्टोर में आपको बहुत सी ऐप्स मिलेगा लेकिन सभी ऐप काम के नहीं है जो ऐप आपके जरुरत के है वही हम निचे शेयर किया है और उन ऐप को इस्तेमाल कैसे करना है वो भी दिखा दिया है।
आधार नंबर से नाम पता करना ऐप
आधार का कोई भी काम करना हो या कुछ भी चेक करना हो हमेसा ऑफिसियल ऐप का ही इस्तेमाल करना है कोई भी फेक ऐप का इस्तेमाल नहीं करना है। जो जो ऐप रियल है निचे हमने उनका लिस्ट दे दिया है आप उनको डाउनलोड करे और चेक करे।
1. mAaadhaar
ये जो ऐप है ये आधार के ओफ्फिकल ऐप है और इस ऐप के मदद से आप किसी भी आधार नंबर से नाम पता कर सकते है। सिर्फ नाम पता ही नहीं इस ऐप के मदद से आप आधार कार्ड डाउनलोड, आधार स्टेटस चेक और भी जितने आधार कार्ड के काम है वो सब कर सकते है।
इस आपको इस्तेमाल करके नाम पता कैसे करना है? उसके लिए निचे बताया स्टेप को फॉलो करना है।
STEP 1. सबसे पहले आपको निचे लिंक से ऐप को डाउनलोड करना है, उसके बाद ओपन करना है, उसके बाद कुछ परमिशन दे देना है, उसके बाद भाषा सेलेक्ट करना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है, नंबर पर एक OTP आएगा उसको डालना है बस आपके सामने ऐप रेडी होक खुल जायेगा।
STEP 2. अब आपको ऊपर Register My Aadhaar पर क्लिक करना है उसके बाद अपना आधार नंबर और captcha कोड को सही से डालना है उसके बाद Verify पर क्लिक करना है, OTP को सही से डाले।
STEP 3. Verify होतेहि आपके सामने आपका आधार कार्ड शो करने लगेगा, और उसमे आपको अपना नाम, जन्म तारीख सब कुछ शो करने लगेगा।
2. myaadhaar.uidai.gov.in
यदि मोबाइल ऐप काम नहीं हो रहा है आपको अपना आधार कार्ड नंबर से नाम का पता नहीं लग रहा है तो आप myaadhaar पोर्टल से भी ये काम कर सकते है, इसके लिए आपको किसी टाइप के ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है।
STEP 1. सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है उसके बाद, Download आधार कार्ड क्लिक करना है।
STEP 2. अब आपको अपना आधार नंबर डालना है, Captcha कोड को डालना है उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है।
STEP 3. फ़ोन में एक OTP सेंड होगा उसके सही से डालना है, बस आपको पता चल जायेगा की आधार कार्ड किसके नाम पर है।
3. DigiLocker
यदि ऊपर के दोनों तरीका आपको पसंद नहीं आया है तो आप DigiLocker ऐप का इस्तेमाल करके आधार नंबर से नाम का पता कर सकते है।
- इस काम के लिए आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है सिंपल निचे बताया स्टेप को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको DigiLocker ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना है।
- अब आपको Login करना है अपना नंबर या आधार नंबर से।
- फ़ोन में OTP आएगा उसको डाले बस लॉगिन हो जायेगा।
- लॉगिन होते ही आपको Aadhaar सर्च करना है और उसके ऊपर क्लिक करना है।
- बस आपको अपना आधार कार्ड मिल जायेगा साथ ही आधार पर नाम किसका है वो भी पता चल जायेगा।
आधार कार्ड डाउनलोड करने वाला ऐप कौनसा है?
यदि आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने वाला एप चाहिए तो आप DigiLocker या mAadhaar ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
आधार किसके नाम पर है नंबर से कैसे पता करे?
आधार कार्ड किसके नाम पर है ये जानने के लिए आपको ऊपर बताया जानकारी को फॉलो करना है।
तो उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको पता चल गया होगा की आधार नंबर से नाम पता करने वाला एप कौनसा है, यदि आपको आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर करे कोई भी सवाल है तो कमेंट करे।
Related Posts
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें
WhatsApp पर HD फोटो कैसे भेजे? (नया तरीका 100% Working)
Gmail ID से अपना फ़ोन नंबर कैसे हटाये (Gmail Id Se Phone Number Kaise Hataye)