MX Player से Ads कैसे हटाये – यदि आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते है तो आप बिलकुल वीडियो देखने के लिए MX Player का इस्तेमाल करते होंगे क्युकी मोबाइल पर वीडियो देखने के लिए MX Player सबसे पॉपुलर वीडियो प्लेयर है।
आजके समय पर इस ऐप में आप सिर्फ मोबाइल के वीडियो ही नहीं ऑनलाइन मूवी, Web Series भी देख सकते है वो भी बिलकुल फ्री में। लेकिन MX Player पर मूवी या web series देखते समय Ads बहुत ज्यादा देखने को मिलता है, और आज हम इसी प्रॉब्लम का समाधान लेकर अये है।
यदि आप MX Player पर बिना विज्ञापन के मूवी, वीडियो देखना चाहते है तो बिलकुल देख पाएंगे इसके लिए आपको जो काम करना होगा अपने फ़ोन पर वो इस आर्टिकल में बताया गया है।
MX Player से Ads कैसे हटाये?
MX Player एक फ्री ऐप है और इस प्लेटफार्म में आपको जो कुछ देखने को मिलता है वो भी बिलकुल फ्री होते है, लेकिन अगर आपको MX Player विज्ञापन फ्री चाहिए तो कुछ तरीका है जो आज हम बात करने वाले है।
1. MX Player Pro ऐप का उपयोग करे
MX Player पर अगर बिना Ads का मूवी देखना है तो सबसे अच्छा तरीका है MX Player Pro ऐप का उपयोग करे, Pro वेरिसों में आपको किसी तरह के ऐड नहीं दिखेगा साथ ही काफी सरे अच्छे अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलेगा।
तो बिना ऐड वाला MX Player चाहिए तो सबसे आसान तरीका यही है, MX Player Pro का कीमत 480 Rs, है और आप आसानी से UPI के मदद से इस ऐप को प्ले स्टोर से खरीद सकते है।
ऐप नाम | MX Player Pro |
डाउनलोड | 1M |
साइज | 35MB |
कीमत | 480 RS |
रेटिंग | 4.1/5.0 |
2. MX Player Pro Mod APK का उपयोग करे
ये तरीका सही तरीका नहीं है, लेकिन येभी एक तरीका है MX Player बिना विज्ञापन के मूवी देखने का, यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आप इंटरनेट सर्च करे Mx Player Mod APK आपको बहुत सी प्लेटफार्म मिलेगा जो सही प्लेटफार्म लगे उसी से APK डाउनलोड करे।
Mod APK इस्तेमाल करना सही नहीं होता है लेकिन इस्तेमाल करना ही है तो अपने रिस्क में कीजिये और जहा से भी APK डाउनलोड कर रहे है उस प्लेटफार्म को सही से चेक कीजिये।
3. Ads Blocker का इस्तेमाल करे
यदि आप PC पर MX Player का इस्तेमाल करते है तो जिस ब्राउज़र में MX Player को देख रहे है उस ब्राउज़र में Ads Blocker को इनस्टॉल करे।
बहुत सी Ads Blocker आजके समय में फ्री में मिल जाता है।
4. Private DNS के मदद से MX Player पर ऐड हटाये
यदि आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन है और उसी पर आप MX Player का इस्तेमाल करते है तो Private DNS का इस्तेमाल करके आप आसानी से MX Player से विज्ञापन को हटा सकते है।
ये तरीके 100% तो प्रूफ नहीं है लेकिन में खुद चेक किया हुआ है काम करता है, अब सवाल है कौनसा Private DNS का इस्तेमाल करना है और कैसे करना है, तो वो हमने निचे बताया है आपको बस फॉलो करना है।
STEP 1. सबसे पहले आपको अपने फोन Settings पर जाना है, उसके बाद Network & internet पर जाना है।
STEP 2. इस विंडो पर आपको Private DNS नाम से एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
STEP 3. अब सेटिंग्स Off होगा “Private DNS provider hostname” को सेलेक्ट करे और बॉक्स में “dns.adguard.com” को डाले उसके बाद Save पर क्लिक करे।
अब आप MX Player को ओपन करे और कोई भी एक मूवी को प्ले करके चेक करे Ads देखने को नहीं मिलेगा।
यदि ऊपर बताया गया तरीका काम नहीं कर रहा है तो निचे जो ऐप के बारेमे बात की है उसका उपयग करे।
5. DNS Switch ऐप से MX Player पर Ads Block करे
DNS Switch एक Private DNS सेटिंग्स ऐप है, इस ऐप के मदद से आप अपने फ़ोन में Private DNS सेट कर सकते है और विज्ञापन को ब्लॉक कर सकते है।
- सबसे पहले प्ले स्टोर से DNS Switch आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे।
- अब ओपन करे ओपन करते ही एक विंडो आएगा OK पर क्लिक करे।
- अब AdGuard1 और AdGuard2 ये दोनों DNS को सर्च करे और दोनों को सेलेक्ट करे।
- सेलेक्ट करते ही Allow का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
- बस आपके फ़ोन में AdGuard DNS सेट हो गया है, अब MX Player को चेक करे Ads नहीं दिखेगा।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताया गया तरीके से आप MX Player से एड जी हटा सकते है लेकिन ये काम आप अपने रिस्क पर कीजिये, क्युकी हम किसी तरह के Mod APK ऐप का प्रचार नहीं करते और नहीं बनाते है, ये आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ education purpose के लिए है।
एमएक्स प्लेयर पर एड फ्री कैसे देखें?
एमएक्स प्लेयर पर एड फ्री देखने के लिए आप MX Player Pro ऐप का उपयोग कर सकते है।
क्या एमएक्स प्लेयर पूरी तरह से फ्री है?
जी हा, एमएक्स प्लेयर पूरी तरह से फ्री है लेकिन मूवी देखते समय आपको Ads देखने को मिलेगा।
क्या हम एमएक्स प्लेयर में फ्री मूवी देख सकते हैं?
देख सकते है लेकिन फ्री में आपको ऐड देखने को मिलता है। बाकि MX Player पूरी तरह से फ्री है।
एमएक्स प्लेयर सीरीज फ्री क्यों होते हैं?
एमएक्स प्लेयर सीरीज फ्री है लेकिन Ads से पैसा कमाता है और MX Player Pro ऐप फ्री नहीं है उससे भी पैसा कमाते है और इसी वजह से MX Player फ्री कंटेंट दिखते है।
उम्मीद हेट है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला है की MX Player से Ads कैसे हटाये जाते है, यदि आर्टिकल पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई सवाल है तो कमेंट करे।
Related Posts
मोबाइल से ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें? सबसे अच्छा ऑनलाइन फोटो एडिटिंग App
सबसे अच्छा खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप
सबसे अच्छा मोबाइल Browser कौनसा है?