Airtel में Data Loan कैसे ले? (Airtel Data Loan USSD Code)

क्या आपके पास एयरटेल का सिम है यदि है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम का हो सकता है क्युकी आजके इस आर्टिकल में हम देखने वाले है की Airtel में Data Loan कैसे ले (Airtel Data Loan USSD Code) एयरटेल के अनलिमिटेड पैक में आपको हर रोज 1 से 3 GB तक डाटा मिल जाता है, लेकिन फिर भी अगर आपका डाटा ख़तम हो जाता है तो आप कैसे डाटा लोन ले सकते है आज वही देखने वाले है।

एयरटेल डाटा लोन लेना बहुत आसान है और इसके लिए आपको किसी ऐप में जाने की जरुरत नहीं है सिंपल एक USSD कोड है जिसको डायल करने पर आपको 1GB डाटा लोन पे मिल जायेगा।

airtel-data-loan-kaise-le

एयरटेल में 1GB डाटा लोन कैसे ले?

एयरटेल सिम में डाटा लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के डायल में जाना है और Dial करना है *567*3# उसके बाद कॉल पर क्लिक करे।

data-loan-kaise-le-airtel-me

अब आपको थोड़ा वेट करने पर एक मैसेज मिलेगा “Congratulations! You have successfully availed 1GB data valid till midnight which will be deducted from your next Airtel data top-up pack”

इसके मतलब आपको 1GB डाटा मिल गया है अब इस 1GB को आप एक दिन तक उपयोग कर सकते है।

airtel-data-loan-kaise-le

Airtel Data Loan FAQs:

Airtel Data Loan कैसे ले?

एयरटेल डाटा लोन लेने के लिए आपको डायल में जाके “*567*3#” डायल करना है बस मिल जायेगा।

एयरटेल डाटा लोन कितने दिन के लिए मिलेगा?

एयरटेल में जो 1GB डाटा लोन मिलता है वो 1 दिन के लिए ही मिलता है।

उम्मीद है जानकारी पसंद आया है यदि जानकारी हेल्पफुल लगा है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में अपने सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

Related Posts

Leave a Comment