सबसे अच्छा मोबाइल Browser कौनसा है?

आजके इस आर्टिकल में हम दुनिया का सबसे बेस्ट मोबाइल वेब ब्राउज़र के बारेमे बात करने वाले है, आजके इस आर्टिकल में हम Top 5 Web Browser के बारेमे बात करेंगे जो आपके मोबाइल के बेस्ट हो सकता है। मोबाइल हो या लैपटॉप इंटरनेट में कुछ भी सर्च करने के लिए ब्राउज़र का इस्तेमाल करना ही है, बिना ब्राउज़र के आप कुछ भी सर्च या डाउनलोड नहीं कर सकते।

आजके समय में बहुत सी पॉपुलर वेब ब्राउज़र है लेकिन उनमे से कौनसा आपके लिए बेस्ट है इस आर्टिकल में आपको वो पता चल जायेगा। वैसे तो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउज़र है Chrome क्युकी ये गूगल का है एंड्राइड फ़ोन में पहले से इनस्टॉल होते है, लेकिन क्रोम ब्राउज़र के साथ बहुत सी प्रॉब्लम है स्लो भी है।

तो अगर आपको क्रोम के जैसा ब्राउज़र चाहिए लेकिन फास्ट काम करे तो निचे जितने भी ब्राउज़र है इनमे से आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है सभी ब्राउज़र क्रोम जैसे है लेकिन क्रोम से बेटर है।

sabse accha mobile browser

Top 5 मोबाइल के लिए Web Browser

निचे हम जितने भी ब्राउज़र के बारेमे बात किया है सभी फ्री है और सभी में कुछ न कुछ खास फीचर है, अब आपको जो फीचर पसंद है उस हिसाब से आप ब्राउज़र को सेलेक्ट करे।

1. Brave

सबसे बेस्ट ब्राउज़र कौनसा है

यदि आपको क्रोम जैसा ब्राउज़र चाहिए लेकिन फीचर ज्यादा हो और फ़ास्ट भी हो तो आपके लिए brave बेस्ट हो सकता है, क्युकी इस ब्राउज़र में जो जो फीचर दिया गया है जो सईद ही किसी और ब्राउज़र में देखने को मिलेगा। यदि इस ब्राउज़र की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो।

इस ब्राउज़र में आपको built-in Adblock जैसे पॉवरफुल फीचर देखने को मिलेगा, सिर्फ इतना ही नहीं pop-up blocker भी है, इस ब्राउज़र में आपको tracking protection देखने को मिलेगा, VPN, AI assistant जैसे फीचर भी देखने को मिलेगा। यदि आपको Private Browsing करना है तो वो भी इसमें देखने को मिलेगा।

App NameBrave
Size223 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.6/5

2. DuckDuckGo

बेस्ट मोबाइल ब्राउज़र कौनसा है

सईद ही अपने इस ब्राउज़र का नाम सुना होगा लेकिन अगर आपको एक बेस्ट Private Browser ब्राउज़र चाहिए तो आप इस ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है। बाकि ब्राउज़र की तरह Private टैब खोलने की जरुरत नहीं है इस ब्राउज़र में आपको सीधा Default ब्राउज़र करने को मिलेगा।

इस ब्राउज़र में आप कुछ भी सर्च करो किसी को पता नहीं चलेगा, यदि इस ब्राउज़र की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको VPN का सपोर्ट देखने को मिलेगा, यदि किसी साइट ने आपका Personal Information सेव किया है तो उसको आप रिमूव कर सकते है इस ऐप के मदद से। बाकि काफी फ़ास्ट ब्राउज़र है आपके फोन को कभी भी स्लो नहीं करेगा।

App NameDuckDuckGo
Size66 MB
Download50M
PriceFree
Rating4.6/5

3. Opera

मोबाइल ब्राउज़र कौनसा बेस्ट है

इस ब्राउज़र का नाम अपने जरूर सुना होगा, बहुत पॉपुलर एक ब्राउज़र है और बहुत पुराना भी है, यदि आपको क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल नहीं करना है तो आप इसको अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते है, Opera में आपको बहुत सी खास फीचर देखने को मिलेगा जो किसी और ब्राउज़र में नहीं मिएगा।

इस ब्राउज़र में आपको फ्री VPN का सपोर्ट मिलेगा, Ads ब्लॉक करने के लिए इसमें फ्री Ad Blocker देखने को मिलेगा, यदि आपके फ़ोन में ज्यादा RAM नहीं है तो भी ये ब्राउज़र आपके फ़ोन में बढ़िया चलेगा क्युकी इस ब्राउज़र का ram usage बहुत अच्छा है। यदि आपके पास अनलिमिटेड इंटरनेट नहीं है तो इस ब्राउज़र में आपको Data Saving मोड मिलेगा जिसके मदद से आप अपने इंटरनेट Data सेव कर सकते है।

App NameOpera
Size137 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.5/5

4. Firefox

best mobile phone browser

ये ब्राउज़र भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है खास कर कंप्यूटर में, लेकिन अभी मोबाइल में भी बहुत ज्यादा पॉपुलर होने लगा है, यदि आपको एक फास्ट इंटरनेट वेब ब्राउज़र चाहिए तो आप Firefox का इस्तेमाल कर सकते है। इस ब्राउज़र में आपको कुछ खास फीचर मिलेगा।

जैसे की Automatic tracker blocking जैसे फीचर मिलेगा जिसके मदद से आप सोशल मीडिया या किसी भी इंटरनेट ट्रैकिंग से बच सकते है, मोबाइल बैटरी सेव करने के लिए इसमें आपको Dark Mode ऑप्शन मिलेगा, बहुत सी extensions देखने को मिलेगा और भी बहुत कुछ।

App NameFirefox
Size112 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.4/5

5. Vivaldi Browser

यदि आपको एक Fast और Safe ब्राउज़र चाहिए तो आपके लिए Vivaldi बेस्ट ब्राउज़र हो सकता है, इस ब्राउज़र में आपको बहुत सी ऐसा फीचर देखने को मिलेगा जो किसी और ब्राउज़र में देखने को नहीं मिलेगा, बाकि मोबाइल अगर स्लो भी है तो कोई प्रॉब्लम नहीं होगा इस ब्राउज़र को इस्तेमाल करने में।

यदि इस ब्राउज़र की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको Ad Blocker देखने को मिलेगा, ब्राउज़र थीम को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है, take a note नाम से एक फीचर है जिसके मदद से आप कुछ भी नोट करके रख सकते है, यदि आपको अपने Privacy को लेकर चिन्ता है तो ये ब्राउज़र आपके लिए ही है। बाकि pop-up blocker, dark mode, Auto-clear browsing data, fast download manager जैसे फीचर भी है।

App NameFirefox
Size112 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.4/5

तो उम्मीद है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है, ऊपर बताया गया ब्राउज़र में से कौनसा ब्राउज़र सबसे बेस्ट है कमेंट में जरूर बताये, कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते है, आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

पोस्ट को शेयर करे:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

Related Posts

Leave a Comment