Gmail ID का पासवर्ड कैसे पता करे – इस आर्टिकल में हम गूगल अकाउंट के पासवर्ड कैसे पता करते है उसके कुछ आसान तरीके के बारेमे बात करने वाले है। यदि आप अपने फोन से किसी भी जीमेल अकाउंट के पासवर्ड को निकलना चाहते है तो इस आर्टिकल को फॉलो करके कुछ ही स्टेप फॉलो करके अपना जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते है।
जीमेल दुनिया के सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस प्लेटफार्म है यदि आप गूगल का कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है तो उसके लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना बहुत जरुरी है, जैसे की प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड के लिए जीमेल से लॉगिन करना पड़ता है, यदि यूट्यूब चैनल खोलना है तो जीमेल से लॉगिन करना होता है।
तो अगर आप किसी कारन से अपना जीमेल का पासवर्ड भूल गए है और आपको अपना जीमेल का पासवर्ड देखना है तो बहुत आसानी से देख सकते है।
Table of Contents
Gmail ID का पासवर्ड पता कैसे करे?
जीमेल ID का पासवर्ड पता करने का बहुत सी तरीका है आज हम आपके साथ सबसे आसान जो तरीका है वही शेयर करेंगे और इस तरीके से आप सिंपल कुछ स्टेप फॉलो करके अपना गूगल अकाउंट का पासवर्ड पता कर सकते है।
STEP 1. सबसे पहले आपको अपने फोन के Gmail ऐप को खोलना है और ऊपर राइट साइड से प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
STEP 2. अब आपको Manage your Google Account पर क्लिक करना है।
STEP 3. अब आपको Security पर क्लिक करना है, Security टैब में थोड़ा निचे आपको Password Manager नाम से एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।
STEP 4. Password Manager में आपको google.com नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे (यदि अपने जीमेल पर अपना पासवर्ड सेव करके रखा है)
STEP 5. अब google.com पर क्लिक करे और अपना अकाउंट सेलेक्ट करे।
STEP 6. अब आपको निचे की तरह पेज मिलेगा उसमे आपको User name और Password देखने को मिलेगा Eye पर क्लिक करे आपको अपना पासवर्ड देखने को मिल जायेगा यदि पासवर्ड कॉपी करना है तो कॉपी पर क्लिक करे।
यदि ऊपर बताया तरीके से आपको अपना पासवर्ड नहीं मिल रहा है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है और एक तरीका है जिसके मदद से आप अपना पासवर्ड पता कर सकते है।
Gmail का पासवर्ड भूल गये पता कैसे करे?
यदि आपको किसी तरह भी अपना जीमेल पासवर्ड नहीं मिल रहा है तो उसके लिए आपको अपना पासवर्ड Forgot काना है, कैसे करना है निचे स्टेप फॉलो करे।
STEP 1. सबसे पहले आपको Gmail ऐप को खोलना है उसके बाद अपना जीमेल प्रोफाइल पर क्लिक करना है, उसके बाद Manage your Google Account पर क्लिक करे।
STEP 2. अब Personal Info or Security पर पर क्लिक करके Password पर क्लिक करे।
STEP 3. अब पासवर्ड देखने के लिए आपको पासवर्ड डालने को बोलेगा, लेकिन पासवर्ड तो हमें पता नहीं इस लिए Forgot password? पर क्लिक करे।
STEP 4. अब आपको कुछ नहीं करना यदि निचे की Use your fingerprint face, or screen lock पेज आ रहा है तो निचे Continue पर क्लिक करे (यदि नहीं आ रहा है Try another way पर क्लिक करे)।
STEP 5. अब पासवर्ड डालने का पेज खुलेगा इस पेज में New password बॉक्स में नया पासवर्ड डाले और Confirm new password बॉक्स में उसी नया पासवर्ड को फिरसे डाले, Change Password पर क्लिक करे।
ऊपर Change Password पर क्लिक करने के बाद फिरसे आपको Change password पर क्लिक करना है। बस आपका पासवर्ड चेंज हो जायेगा।
गूगल पासवर्ड कैसे निकाले
गूगल पासवर्ड निकलना बहुत आसान है इस आर्टिकल में हम दो तरीका बताया है आप उनको फॉलो करके अपना गूगल पासवर्ड निकाल सकते है।
मैं अपना ईमेल पासवर्ड कैसे देख सकता हूं?
ईमेल पासवर्ड मतलब जीमेल का पासवर्ड! जीमेल पासवर्ड निकलने का दो तरीका बताया गया है इस आर्टिकल आप उनका इस्तेमाल कर सकते है।
उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला है की जीमेल का पासवर्ड पता कैसे करते है! यदि आपको यह जानकारी पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Related Posts
सबसे अच्छा लड़कियों से बात करने वाला नंबर Apps
सबसे अच्छा लड़कियों से दोस्ती करने वाला Apps
रात में लड़कियों से बात करने वाला Apps डाउनलोड