Gmail ID से अपना फ़ोन नंबर कैसे हटाये (Gmail Id Se Phone Number Kaise Hataye)

Gmail ID से मोबाइल फ़ोन नंबर कैसे हटाये– यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आपके पास एक जीमेल अकाउंट भी है क्युकी बिना जीमेल के आप एंड्राइड ऐप में प्ले स्टोर इस्तेमाल नहीं कर सकते और नहीं दूसरा कोई गूगल का प्रोडक्ट का उपयोग कर सकते है।

वैसे तो पहले जीमेल अकाउंट बनाने के लिए फ़ोन नंबर की आवश्यकता नहीं था लेकिन अभी बिना फ़ोन नंबर के आप जीमेल अकाउंट नहीं खोल सकते।

तो अगर आपके पास जो जीमेल अकाउंट है जिस पर आपका फ़ोन नंबर ऐड है और अब आप उस फ़ोन नंबर को हटाना चाहते है या चेंज करना चाहते है तो इस आर्टिकल में बताया स्टेप को फॉलो करके बहुत आसानी से अपने जीमेल का फ़ोन नंबर डिलीट या बदल सकते है।

जीमेल का नंबर कैसे हटाए

Gmail Id Se Phone Number Kaise Hataye?

जीमेल अकाउंट के फ़ोन नंबर को आप डिलीट और चेंज दोनों कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कोई न कोई एक नंबर ऐड करना ही है, यदि आप अपने पुराने फ़ोन नंबर को जीमेल से डिलीट करना चाहते है तो पहले नया फ़ोन नंबर को ऐड करना है उसके बाद ही डिलीट कर सकते है। तो पहले हम जीमेल पर नंबर चेंज कैसे किया जाता है वो सीखेंगे बाद में डिलीट करना भी सीखेंगे।

STEP 1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन से Gmail id को ओपन करे उसके बाद जिस जीमेल का फ़ोन नंबर बदल न है उसको Login करे।

STEP 2. Login करने के बाद Profile पर क्लिक करे उसके बाद Manage your Google Account पर क्लिक करे।

gmail password change kaise kare

STEP 3. अब Personal Info टैब पर क्लिक करके उसके बाद निचे आपको Phone नंबर का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको अपना नंबर दिखेगा उस पर क्लिक करे।

जीमेल से नंबर कैसे हटाये

STEP 4. जितने नंबर आपके जीमेल अकाउंट के साथ लिंक है वो सभी नंबर का लिस्ट आपको देखने को मिलेगा, अब नंबर चेंज करने के लिए सबसे पहले जो नंबर है उस पर क्लिक करे “यदि एक ही नंबर है तो उसी पर क्लिक करे”।

जीमेल से फ़ोन नंबर कैसे हटाए

STEP 5. अब आपको एडिट आइकॉन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।

जीमेल से फ़ोन नंबर कैसे हटाए

STEP 6. अब आपको अपना अकाउंट वेरीफाई करना है Continue पर क्लिक करे।

जीमेल से फ़ोन नंबर कैसे हटाए

STEP 7. अब फिर से आपको Edit आइकॉन पर क्लिक करना है, उसके बाद इस टाइप के पेज आएगा Update Number पर क्लिक करना है।

जीमेल से फ़ोन नंबर कैसे हटाए

STEP 8. अब आपको Use another number को सेलेक्ट करना है उसके बाद निचे Next पर क्लिक करना है।

जीमेल का नंबर कैसे बदले

STEP 9. अब आप जो नया नंबर डालना चाहते है उसको डाले उसके बाद Next पर क्लिक करे,

जीमेल से फ़ोन नंबर कैसे हटाए

STEP 10. अब अपने जो नंबर दिया है उस नंबर पर एक OTP भेजना है उसके लिए Get Code पर क्लिक करे।

जीमेल से फ़ोन नंबर कैसे हटाए

STEP 11. अब आपके नंबर पर जो कोड गया है उसको डाले और Verify पर क्लिक करे।

जीमेल से फ़ोन नंबर कैसे हटाए

अब चेक करे आपका पुराना नंबर हट गया है और नया नंबर ऐड हो चूका है।

जीमेल से नंबर डिलीट कैसे करे?

यदि आप जीमेल से नंबर डिलीट करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है लेकिन उसके बदले दूसरा कोई नंबर ऐड करना होगा। अब निचे बताया स्टेप को फॉलो करके अपना फ़ोन नंबर जीमेल से डिलीट करे।

  1. सबसे पहले आपको Gmail App पर जाना है उसके बाद जिस जीमेल से नंबर हटाने है उसको ओपन करना है और Manage your Google Account पर क्लिक करना है।
  2. अब आपको personal Info पर जाना है और निचे नंबर देखने को मिलेगा यदि एक से ज्यादा नंबर है तो पहले नंबर छोड़के जिसको डिलीट करना है उस पर क्लिक करे।
  3. अब आपको इस पेज में ऊपर राइट साइड में डिलीट आइकॉन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
  4. बस अपना नंबर डिलीट हो जायेगा।

Gmail से नंबर कैसे हटाये?

जीमेल से नंबर हटाने के लिए ऊपर बताया जानकारी को फॉलो करे।

क्या बिना नंबर के जीमेल अकाउंट बन सकता है?

जी नहीं जीमेल अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर लगेगा ही लगेगा।

उम्मीद है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल से सिखने को मिला है की Gmail अकाउंट से फ़ोन नंबर कैसे हटाये, यदि जानकारी पसंद आया है तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछे।

पोस्ट को शेयर करे:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

Related Posts

Leave a Comment