Gmail ID का पासवर्ड कैसे बदले?

क्या आपको सीखना है Gmail ID का पासवर्ड कैसे बदले? यदि आपको अपना जीमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना है तो इस आर्टिकल को फॉलो करके किसी भी जीमेल या गूगल अकाउंट के पासवर्ड को बदल सकते है।

यदि आपको अपना जीमेल अकाउंट पासवर्ड पता नहीं है आप भूल गए है तब भी पासवर्ड चेंज कर सकते है, और पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत नहीं है सिंपल अपने फ़ोन से ही कर सकते है।

अब सवाल आ सकता है की जीमेल का पासवर्ड क्यों बदले? तो इसका सवाल दो है पहला यदि आपका पासवर्ड किसी को पता चल गया है या लीक हो गया है तब आप अकाउंट के पासवर्ड चेंज कर सकते है, और दूसरा जीमेल हो है कोई भी अकाउंट हो पासवर्ड हो पासवर्ड चेंज करना जरुरी है क्युकी एक ही पासवर्ड हमेसा रखना सही नहीं है अकाउंट हैक हो सकता है। अब आप किस वजह से अपना पासवर्ड बदलना चाहते है ये आपको पता है।

Gmail ID का पासवर्ड कैसे बदले?

STEP 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन से Gmail ऐप को ओपन करना है, अब जिस भी अकाउंट के पासवर्ड चेंज करना है उसको सेलेक्ट करे, अब Manage your google account पर क्लिक करे।

gmail ka password kaise badle

STEP 2. अब आपको Security या फिर Personal Info टैब पर क्लिक करना है उसके बाद निचे Password का ऑप्शन है उस पर क्लिक करना है।

gmail ka password kaise badle

STEP 3. पासवर्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा उसमे आपको अपना अभिका पासवर्ड डालना है।

STEP 4. पासवर्ड डालने के बाद Next पर क्लिक करना है।

gmail ka password kaise badle

STEP 5. अब आपके आपको New Password बॉक्स में नया पासवर्ड डालना है और Confirm New Password के बॉक्स में उसी पासवर्ड को फिरसे डालना है।

STEP 6. पासवर्ड डालने के बाद Change Password पर क्लिक करे।

gmail ka password kaise badle

STEP 7. Change Password पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपअप पेज आएगा उसमे आपको Change Password पर क्लिक करना है।

यदि आपको अपना पुराना पासवर्ड पता है तब ऊपर का ट्रिक आपके काम आएगा, लेकिन अगर आपको पासवर्ड पता नहीं है तो आपको निचे बताया स्टेप को फॉलो करना है।

जीमेल का पासवर्ड पता नहीं है कैसे चेंज करे?

यदि आपको अपना जीमेल अकाउंट का पासवर्ड नहीं पता है तो कैसे पासवर्ड चेंज करोगे? बिलकुल आसान है निचे बताया टिप्स को फॉलो करके पुराने पासवर्ड के बिना भी अपना पासवर्ड चेंज कर सकते है।

STEP 1. यदि आपको जीमेल का पासवर्ड पता नहीं है तो सबसे पहले आपको Manage your google account पर क्लिक करना है।

STEP 2. अब आपको “Security” पर क्लिक करना है।

STEP 4. अब आपको Password पर क्लिक करना है।

STEP 5. बस एक नया पेज आएगा इसमें आपको Forgot Password पर क्लिक करना है।

gmail ka password kaise badle

STEP 6. अब आपके सामने Use your fingerprint face, or screen lock नाम एक पेज खुलेगा निचे Continue पर क्लिक करे।

gmail ka password kaise badle

STEP 7. अब आपको अपना नया पासवर्ड दोनों बॉक्स में डालना है और Change Password पर क्लिक करना है।

gmail ka password kaise badle

Gmail अकाउंट का पासवर्ड चेंज कैसे करे – FAQs

जीमेल का पासवर्ड पता नहीं पासवर्ड कैसे बदले?

यदि आपको अपना जीमेल का पासवर्ड पता नहीं है और फिरभी अपना पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो ऊपर बताया तरीके से चेंज कर सकते है।

जीमेल का पासवर्ड भूल गए तो कैसे पता करें?

जीमेल का पासवर्ड यदि भूल गए है तो Forgot Password के मदद से पासवर्ड पता कर सकते है। या फिर जीमेल का पासवर्ड पता कैसे करे इस आर्टिकल को फॉलो कर सकते है।

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको जानने को मिला है की जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले यानि गूगल अकाउंट का पासवर्ड चेंज कैसे करते है। यदि आर्टिकल हेल्पफुल लगा है तो कमेंट करे और शेयर करे।

पोस्ट को शेयर करे:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

Related Posts

Leave a Comment