इस आर्टिकल में हम सबसे बेस्ट HD Photo बनाने वाला Apps के बारेमे बात करने वाले है, यदि आप अपने किसी भी नार्मल फोटो को HD फोटो बनाना चाहते है तो आज हम जितने भी ऐप्स आपके साथ शेयर करने जा रहे है इनमे से किसी का भी इस्तेमाल करके आप अपने पुराने, ख़राब, Blur फोटो को HD फोटो बना सकते है।
इस आर्टिकल से पहले हम फोटो बनाने वाला ऐप्स के बारेमे आर्टिकल शेयर किया था लेकिन आज हम HD फोटो बनाने का ऐप्स शेयर करने जा रहे है, वैसे तो प्ले स्टोर बहुत सी ऐप्स मिलेगा लेकिन सभी ऐप्स से आप अपने खराब blur फोटो को HD नहीं कर सकते, HD Photo के लिए आपको जो ऐप इस्तेमाल करना है वही इस पोस्ट में मिलेगा, तो चलिए देखते है आजके इस लिस्ट में कौन कौनसा ऐप्स है।
HD फोटो बनाने वाला ऐप्स
आज हम जितने भी ऐप्स आपके साथ शेयर करने जा रहे है ये सभी ऐप बिलकुल फ्री है और ये सिर्फ आपके एंड्राइड फोन में ही काम करेगा।
1. Remini – AI Photo Enhancer
आजके इस लिस्ट का सबसे पहला ऐप है Remini, ये बहुत पावरफुल और पॉपुलर एक फोटो बनाने वाला ऐप है, इस ऐप के मदद से आप किसी भी नार्मल फोटो या Blur फोटो को Enhance करके HD बना सकते है, इस ऐप के मदद से आप सिर्फ फोटो Enhance ही नहीं Video को भी Enhance कर सकते है।
यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इस ऐप में आपको बहुत सी कूल फीचर देखने को मिलेगा, जैसे की portrait, selfie, or group picture को HD बना सकते है, old, blurry, scratched फोटो को Repair कर कर सकते है, old camera फोटो को नया लुक दे सकते है। low quality फोटो के pixels Increase करके उस फोटो को HD बना सकते है।
ऐप नाम | Remini |
साइज | 187 MB |
डाउनलोड | 100M |
कीमत | फ्री (Ads) |
रेटिंग | 4.5/5 |
2. AI Enhancer, AI Photo Enhancer
यदि आपको AI फोटो एडिटर चाहिए साथ ही फोटो Enhancer ऐप चाहिए तो ये ऐप आपके लिए बेस्ट हो सकता है, क्युकी ये ऐप पूरी तरह से AI सपोर्ट करता है और इस ऐप में फोटो एडिट करने के लिए AI का फुल इस्तेमाल किया जाता है।
इस ऐप के मदद से आप अपने किसी भी खराब, नार्मल, पुरानी Blur फोटो को HD बना सकते है, यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात करे तो इसमें से आप damaged और scratched फोटो को Repair करके ठीक कर सकते है, फोटो Resolution Increase कर सकते है, किसी भी Blur फोटो को Unblur कर सकते है और भी बहुत कुछ।
ऐप नाम | AI Enhancer |
साइज | 69 MB |
डाउनलोड | 50M |
कीमत | फ्री (Ads) |
रेटिंग | 4.5/5 |
3. EnhanceFox
HD फोटो बनाने के लिए EnhanceFox भी काफी बढ़िया एक ऐप है और इस ऐप के मदद से आप किसी भी खराब फोटो को एडिट करके HD बना सकते है, इस ऐप में आपको AI सपोर्ट देखने को मिलेगा इस लिए और भी परफेक्ट से आपका फोटो एडिट होगा।
यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात करे तो इस ऐप के मदद से आप फोटो से किसी भी noise को रिमूव कर सकते है, Blur फोटो को Unblur कर सकते है, सिर्फ फोटो ही नहीं वीडियो upscale करने का टूल भी देखने को मिलेगा। और भी बहुत कुछ है जो आपके फोटो को और भी बढ़िया तरीके से एडिट करने में हेल्प करेगा।
ऐप नाम | EnhanceFox |
साइज | 144 MB |
डाउनलोड | 1M |
कीमत | फ्री (Ads) |
रेटिंग | 4.2/5 |
4. AI Photo Enhancer – BlurBuster
यदि आपके पास कोई ऐसा फोटो है जो Blur है या बहुत ज्यादा पुराना है साथ ही खराब कोई फोटो है और आप उसको सही करके HD फोटो करना चाहते है तो BlurBuster ऐप के मदद से सिंपल कुछ स्टेप फॉलो करके ये सभी काम कर सकते है और अपने किसी भी नार्मल फोटो को सही करके HD बना सकते है।
यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इस आप से आप फोटो Unblur कर सकते है, फोटो Quality Enhance कर सकते है, किसी खराब फोटो को Clear कर सकते है, नार्मल फोटो को high resolution बना सकते है।
ऐप नाम | BlurBuster |
साइज | 164 MB |
डाउनलोड | 5M |
कीमत | फ्री (Ads) |
रेटिंग | 41/5 |
5. Photo Enhancer & Blurry Fixer
फोटो को Enhance करने के लिए आप इस ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते क्युकी ये भी काफी अच्छा एक फोटो को HD बनाने वाला ऐप है, इस ऐप में भी आपको बहुत सी कूल फीचर देखने को मिलेगा, यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो।
इसके मदद से आप किसी भी Blur फोटो Unblur करके HD में Save कर सकते है, scratched फोटो को रिपेयर करके ठीक कर सकते है, फोटो clarity को ठीक कर सकते है, Black&White फोटो को colorize कर सकते है, फोटो बैकग्राउंड रिमूव भी कर सकते है, सिर्फ फोटो ही नहीं वीडियो को एडिट कर सकते है।
ऐप नाम | Photo Enhancer & Blurry Fixer |
साइज | 49 MB |
डाउनलोड | 1M |
कीमत | फ्री (Ads) |
रेटिंग | 3.6/5 |
सबसे अच्छा फोटो HD करने का ऐप्स – FAQs
फोटो को Unblur कैसे करे?
किसी भी Blur फोटो को Unblur करने के लिए आप Remini, BlurBuster, Blurry Fixer इसमें से किसी भी ऐप कस इस्तेमाल कर सकते है।
फोटो HD कैसे बनाये?
किसी भी नार्मल फोटो को HD करने के लिए आप EnhanceFox ऐप कस इस्तेमाल कर सकते है।
उम्मीद है अजक यह जानकारी आपको पसंद है और इस आर्टिकल से आपको पता चल गया होगा की सबसे अच्छा फोटो HD करने वाला ऐप्स कौनसा है, यदि आर्टिकल आपको सही में पसंद आया है तो पोस्ट को शेयर करे और कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछे।
Related Posts
मोबाइल से अपने नाम का Signature कैसे बनाये ?
किसी भी Mobile के Hotspot पासवर्ड पाता कैसे करे?
सबसे अच्छा वीडियो पर नाम लिखने वाला Apps