इस आर्टिकल में हम सीखने वाले है की Vivo फोन में किसी भी ऐप को Hide & Lock कैसे करे, यदि आपके पास वीवो या IQoo का फोन है और आप अपने फोन के WhatsApp, Facebook, Youtube जैसे ऐप को हाईड करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है वो भी बिना किसी ऐप के।
आजके समय में हर एक एंड्राइड फोन में By Default बहुत सी सेटिंग्स दे रहा है जो पहले ऐप के मदद से करना होता था, जैसे Dual Apps बनाना के लिए प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होता था ठीक उसी तरह ऐप Hide करने के लिए भी ऐप डाउनलोड करना होता था लेकिन आजके समय में फोन कंपनी इस टाइप के जरुरी फीचर फ़ोन के साथ ही दे रहा है। यदि आप वीवो का फोन नहीं चलते है है दूसरे कोई ब्रांड के फोन चलाते है तो उसमे भी आपको ऐप हाईड का ऑप्शन मिल जायेगा बस सेटिंग्स में जाके सही से देखना है।
फोन में Apps हाईड कैसे करे?
निचे जो तरीका हम बताने वाला है ये सिर्फ वीवो फोन के लिए है, लेकिन अगर आप Realme या दयसरा कोई फोन इस्तेमाल करते है तो उसमे भी हाईड का ऑप्शन है सेटिंग्स में खोजना है। तो चलिए वीवो फोन में ऐप हाईड कैसे किया जाता है वो देखते है।
STEP 1. सबसे पहले आपको Settings पर जाना है उसके बाद निचे आपको Privacy ऑप्शन देखने को मिल रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
STEP 2. Privacy ऑप्शन के सबसे निचे आपको App hiding नाम से एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
STEP 3. अब आपके App hiding पेज खुलेगा इसमें आपको कुछ सेटिंग्स मिलेगा जैसे की अगर आप हाईड ऐप को होम पेज में देखने चाहते है तो आपको अपने दो उंगली से स्वाइप करना है इसके लिए आपको View hidden apps को On करना है।
STEP 3. निचे आपको वो सभी ऐप्स देखने को मिलेगा जो आपके फोन में इनस्टॉल है, जिन जिन ऐप को हाईड करना है उनको सेलेक्ट करे।
STEP 4. ऐप सेलेक्ट करने के बाद आपको हाईड करने के लिए इस टाइप के एक मैसेज आएगा Confirm पर क्लिक करे, अपने जो जो ऐप सेलेक्ट किया है वो सब हाईड हो जायेगा।
तो इसी तरह आप अपने वीवो फोन में किसी भी ऐप्स को बिना किसी ऐप के हाईड कर सकते है, सिर्फ वीवो फोन में ही नहीं आप किसी भी एंड्राइड फोन में ये काम कर सकते है सिर्फ सेटिंग्स अलग होगा बस।
अब हाईड ऐप को Unhide करने के लिए ऊपर जो जो तरीका बताया वो सब फॉलो करना है बस जो जो ऐप सेलेक्ट किया था उनको Off कर देना है आपका ऐप Unhide हो जायेगा।
Vivo फोन में ऐप लॉक कैसे करे?
ऊपर अपने सीखा की वीवो फोन में ऐप हाईड कैसे किया जाता है अब अगर आप वीवो फोन में ऐप में पासवर्ड लॉक लगाना चाहते है वो भी बिना किसी ऐप के तो कैसे कर सकते है? इसके लिए निचे दिया गया जानकारी फॉलो करे।
STEP 1. सबसे पहले आपको Settings पर जाना है उसके बाद Privacy पर क्लिक करना है।
STEP 2. Privacy पेज के सबसे से निचे App encryption पर क्लिक करे।
STEP 3. अब आपके सामने पासवर्ड पेज आएगा यदि आपके फोन में पासवर्ड लॉक पहले से लगा है तो वही पासवर्ड डालना है और इस सेटिंग्स में आना है, यदि पासवर्ड नहीं है तो पासवर्ड देना होगा उसके बाद निचे की पेज खुलेगा।
STEP 4. इस पेज में आप जिन जिन ऐप में पासवर्ड लॉक लगाना चाहते है उसको सेलेक्ट करे बस उस ऐप में लॉक लग जायेगा। ऐप अनलॉक करने के लिए आपके फोन में जो लॉक है उसी को इस्तेमाल करे।
मोबाइल में Apps Hide & Lock कैसे करे – FAQs;
मोबाइल ऐप लॉक कैसे करे?
यदि आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते है तो बिना किसी ऐप के आप अपने किसी भी ऐप को हाईड या लॉक कर सकते है ऊपर जानकारी दिया गया है।
मोबाइल ऐप को हाईड कैसे करे?
मोबाइल ऐप हाईड करने के लिए सबसे पहले Settings में जाये, उसके बाद Privacy पर जाना है, App hiding पर जाना है बस ऐप हाईड करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
तो उम्मीद करते है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला है की वीवो फोन में किसी भी एप को हाईड या लॉक कैसे करे, यदि आपके मनमे कोई सवाल है तो निचे कमेंट करे और अपना सवाल पूछे।
Related Posts
सबसे अच्छा लड़कियों से बात करने वाला नंबर Apps
सबसे अच्छा लड़कियों से दोस्ती करने वाला Apps
रात में लड़कियों से बात करने वाला Apps डाउनलोड