इस आर्टिकल में हम सिखने वाले है की मोबाइल से अपने नाम का सिग्नेचर कैसे बनाये, यदि आपको अपने नाम का सिग्नेचर बनानी है तो इस आर्टिकल में बताया तरीके को फॉलो करके सिंपल कुछ स्टेप से अपने या किसी के भी नाम का Digital Signature बना सकते है।
नाम का Signature बनाने के लिए आज हम आपके साथ दो तरीके शेयर करने वाले है एक मोबाइल ऐप के मदद से कैसे सिग्नेचर बना सकते है और दूसरा बिना किसी ऐप के ऑनलाइन टूल से कैसे बनाते है। आपको जो तरीका आसान लगता है आप उसी का इस्तेमाल करे और अपना नाम का सिग्नेचर बनाये।
नाम का Digital Signautre बनाये ऐप से
डिजिटल सिग्नेचर बनाने के लिए आज हम जिस ऐप का इस्तेमाल करने वाले है इसका नाम है “Electronic Signature Maker” इस एप के मदद से आप अपने खुदके हात के लिखा सिग्नेचर को डिजिटल बना सकते है, साथ आप इसी ऐप में अपना सिग्नेचर टाइप करे सकते है या ड्रा भी कर सकते है।
STEP 1. सबसे पहले आपको Electronic Signature Maker एप को अपने फोन में इनस्टॉल करना है, इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है।
STEP 2. ऐप ओपन करने के बाद कुछ निचे की तरह पेज खुलेगा, डिजिटल सिग्नेचर करने के लिए आपको Create Signature पर क्लिक करना है।
STEP 3. अब आपके सामने 3 ऑप्शन खुलेगा की आप किस टाइप से अपना नाम का सिग्नेचर बनाना चाहते है, यदि आप Typing से सिग्नेचर बनाना चाहते है तो पहला ऑप्शन पर क्लिक करे, यदि हात का लिखा हुआ सिग्नेचर को डिजिटल स्कैन करना है तो Scan Signature पर क्लिक करना है, यदि Draw करके सिग्नेचर करना है तो Draw Signature पर क्लिक करे। हम Scan Signature को सेलेक्ट किया और एहि बेस्ट होता है।
STEP 4. जैसे हम Scan Signature को सेलेक्ट किया इसके लिए आप कसी वाइट पेपर में पेन से सिग्नेचर करे और उसके बाद उसको स्कैन करे जैसे में कर रहा हु।
STEP 5. स्कैन करने के बाद सिग्नेचर को क्रॉप करे, फोटो राइट, लेफ्ट करने के लिए बटन है उस पर क्लिक करे उसके बाद ऊपर ठीक आइकॉन पर क्लिक करे।
STEP 6. अब सिग्नेचर को मॉडिफाई करने के लिए निचे बटन दिया गया है उनका इस्तेमाल करके अपने सिग्नेचर को और बढ़िया कर सकते है। सब कुछ ठीक होने पर उसपर ठीक बटन पर क्लिक करे।
STEP 7. अब सिग्नेचर को डाउनलोड करने के लिए इस टाइप के Save पेज मिलेगा Save पर क्लिक करके अपने सिग्नेचर को सेव करे। यदि सेव करने से पहले सिग्नेचर को क्रॉप करना है तो Crop & Save पर क्लिक करे।
तो इसी तरह आप अपने नाम का डिजिटल सिग्नेचर बना सकते है, इस ऐप के मदद से आप पीडीएफ फाइल में या दूसरे किसी भी डाक्यूमेंट्स में अपना सिग्नेचर कर सकते है।
सिग्नेचर बनाये ऑनलाइन
यदि आप मोबाइल ऐप इस्तेमाल नहीं करना चाहते और आपको ऑनलाइन ही अपना सिग्नेचर बनाना है तो निचे बताया तरीके से बना सकते है।
STEP 1. सबसे पहले आपको www.signwell.com पर जाना है, उसके बाद दो ऑप्शन मिलेगा Draw Signature और Type Signautre यदि आप जिस तरह अपना सिग्नेचर बनाना चाहते है वो सेलेक्ट करे हमने Darw को सेलेक्ट किया है।
STEP 2. अब आप अपना सिगनौत्रे Draw करे यदि Type सेलेक्ट किया है तो टाइप करे, निचे कलर मिलेगा सिग्नेचर कलर चेंज करना है तो कर सकते है।
STEP 3. सिग्नेचर रेडी हो गया है तो Transparent background को सेलेक्ट करे उसके बाद Download पर क्लिक करे डाउनलोड हो जायेगा।
नाम का सिग्नेचर बनाने का सही तरीके – FAQs
सिग्नेचर बनाने वाला ऐप्स कौनसा बेस्ट है?
अपने नाम का सिग्नेचर बनाने के लिए बहुत सी ऐप है आप Electronic Signature Maker का इस्तेमाल कर सकते है, Signature Maker: Sign Creator का भी इस्तेमाल कर सकते है दोनों बहुत बढ़िया है।
डिजिटल सिगनौत्रे कैसे करे?
यदि आप डिजिटल सिग्नेचर करना चाहते है तो ऊपर बताया तरीके से कर सकते है।
उम्मीद है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला है की नाम का डिजिटल Signature कैसे बनाते है, यदि आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगा है तो आर्टिकल को शेयर करे कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की कोसिस करेंगे।
Related Posts
सबसे बेस्ट HD फोटो बनाने वाला APPS डाउनलोड करे – AI Photo Enhancer Apps
किसी भी Mobile के Hotspot पासवर्ड पाता कैसे करे?
सबसे अच्छा वीडियो पर नाम लिखने वाला Apps