नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम सिखने वाले है की किसी भी PDF फाइल से Text, Photo को रिमूव कैसे करे, यदि आपके पास कोई पीडीएफ फाइल है और आप उस पीडीएफ फाइल को एडिट करके उसके Text को हटाना चाहते है यानि डिलीट करना चाहते है वो भी मोबाइल से तो इस आर्टिकल को फॉलो करके कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में।
पीडीएफ से टेक्स्ट रिमूव करने के लिए आज हम कोई ऐप की इस्तेमाल नहीं करेंगे सिंपल एक ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करेंगे और इस टूल के मदद से आप सिर्फ टेक्स्ट रिमूव ही नहीं पीडीएफ से फोटो भी रिमूव कर सकते है साथ ही दूसरा कोई फोटो ऐड भी कर सकते है। तो चलिए देखते है पीडीएफ से टेक्स्ट को रिमूव करने के लिए कौनसा टूल बेस्ट है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
PDF से Text को रिमूव कैसे करे?
पीडीएफ फाइल से टेक्स्ट या फोटो को रिमूव करने के लिए यानि पीडीएफ फाइल को एडिट करने के लिए आज हम जिस टूल का इस्तेमाल करने वाले है उसका नाम है “Sejda” ये एक पीडीएफ एडिटर ऑनलाइन टूल है और फ्री भी है।
STEP 1. सबसे पहले आपको “Sejda.com” पर जाना है उसके बाद आपके सामने सामने ये ऑनलाइन टूल खुल जायेगा। ऊपर आपको Edit बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे या निचे PDF Editor बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
STEP 2. अब आपके सामने पीडीएफ फाइल अपलोड करने का बटन दिखेगा आपको Upload PDF File पर क्लिक करना है और जिस पीडीएफ फाइल से टेक्स्ट या फोटो रिमूव करना है उसको अपने फोन से सेलेक्ट करके अपलोड करना है।
STEP 3. अपने जो भी पीडीएफ फाइल सेलेक्ट किया यानि अपलोड किया है उसका Preview आपको देखने को मिलेगा, अब अपने पीडीएफ फाइल के जिस टेक्स्ट या फोटो को रिमूव या डिलीट करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे और रिमूव करे।
यदि टेक्स्ट रिमूव करके दूसरा कोई टेक्स्ट या फोटो ऐड करना है तो वो भी कर सकते है। सब सही से करने के बाद निचे Apply Changes पर क्लिक करे।
STEP 4.बस Apply Changes पर क्लिक करते ही आपके सामने पीडीएफ को डाउनलोड करने के पेज खुलेगा आपको बस Download पर क्लिक करना है, आपका पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा।
PDF फाइल से Text or Photo रिमूव कैसे करे – FAQs
पीडीएफ फाइल एडिट कैसे करे?
पीडीएफ फाइल एडिट करने के लिए आप Sejda.com, Ilovepdf ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल कर सकते है।
पीडीएफ से फोटो कैसे चेंज करे?
यदि आप पीडीएफ फाइल से फोटो चेंज करना चाहते है तो Sejda.com पर जाना है उसक बाद ऊपर बताया जानकारी को फॉलो करना है।
उम्मीद है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और सिखने को मिला है की PDF फाइल से Text & Photo रिमूव कैसे करते है, यदि यह जानकारी आपको पसंद आया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जितना हो साके शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट बताया हम आपके सवाल के सही जवाब देने की कोसिस करेंगे।
Related Posts
मोबाइल से ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करें? सबसे अच्छा ऑनलाइन फोटो एडिटिंग App
सबसे अच्छा खतरनाक फोटो एडिटिंग ऐप
सबसे अच्छा मोबाइल Browser कौनसा है?