Photo को PDF कैसे बनाये – यदि आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके पीडीएफ बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल के मदद सिंपल तरीके से किसी भी फोटो को पीडीएफ बना सकते है। PDF फाइल बनाने के लिए बहुत सी तरीका है बहुत सी मोबाइल ऐप्स है लेकिन आज हम आपके साथ जितने भी आसान तरीका है पीडीएफ बनाने का वो सब शेयर करेंगे।
जो तरीका आपको पसंद आता है आप उसीका उपयोग करके अपना फोटो को पीडीएफ बना सकते है। यदि आप बिना किसी ऐप या ऑनलाइन टूल के पीडीएफ बनाना चाहते है वो भी बना सकते है कैसे वो भी इस आर्टिकल में देखने को मिल जायेगा।
फोटो को पीडीएफ बनाने का मतलब ये नहीं है की आप किसी एक फोटो को पीडीएफ बना सकते है, जितने मर्जी फोटो को आप एक साथ जोड़के उसको पीडीएफ बना सकते है। तो चलिए देखते है पीडीएफ फाइल कैसे बनाये?

मोबाइल से Photo को PDF कैसे बनाये?
जैसे की पहले ही आपको बता चुके है की आज हम आपके साथ पीडीएफ फाइल बनाने का बहुत सी तरीका शेयर करेंगे, तो निचे बतायेगा तरीके से जो तरीका आपको सबसे ज्यादा पसंद आता है उनको फॉलो करे और अपना पहला पीडीएफ बनाये।
1. Online टूल से फोटो को पीडीएफ कैसे बनाये?
यदि ऑनलाइन टूल की बात करे तो बहुत सी टूल है जिसके मदद से आप अपने फोटो को पीडीएफ बना सकते है, और हम जिस टूल का इस्तेमाल करेंगे इस टूल का नाम है Sejda.com ये बढ़िया एक टूल है पीडीएफ बनाने के लिए।
STEP 1. सबसे पहले आपको sejda.com पर जाना है, अब आपको JPG to PDF पर क्लिक करना है।
STEP 2. अब आपको Upload Image files पर क्लिक करना है और जिन जिन फोटो को पीडीएफ बनाना है उन सभी फोटो को अपने फ़ोन से सेलेक्ट करना है।

STEP 3. अब इस पेज में अपने फोटो और पीडीएफ को अपने हिसाब से ठीक कर सकते है कुछ सेटिंग्स के मदद से, निचे Convert to PDF पर क्लिक करना है।

STEP 4. बस अब थोड़ा वेट करने के बाद आपके सामने डाउनलोड पेज खुलेगा Download पर क्लिक करे आपके फोन में PDF डाउनलोड हो जायेगा।

2. Image to PDF ऐप से पीडीएफ कैसे बनाये?
यदि आपको मोबाइल ऐप के मदद से पीडीएफ बनाना है तो बहुत बढ़िया एक ऐप है Image to PDF ये ऐप बिलकुल फ्री है और प्ले स्टोर में भी मिल जायेगा।
STEP 1. सबसे पहले प्ले स्टोर से ऐप को इनस्टॉल करे, उसके बाद ओपन करे, कुछ परमिशन देना होगा उसके बाद पूरी तरह से ऐप खुलेगा।
STEP 2. अब निचे आपको एक Plus बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे और अपने फोन गैलरी से फोटो को सेलेक्ट करे जिनको पीडीएफ बनानी है।

STEP 3. Photo सेलेक्ट करने के बाद आपको निचे Convert to PDF बटन पर क्लिक करना है।

STEP 4. अब आपको अपना पीडीएफ फाइल मिल जायेगा आप इसको अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है यदि किसी के साथ शेयर करना है तो Share पर क्लिक करके शेयर भी कर सकते है।

3. बिना किसी ऐप के फोन गैलरी फोटो को पीडीएफ कैसे बनाये?
यदि आप ऑनलाइन टूल और ऐप का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है और अपने फोन गैलरी के फोटो को पीडीएफ बनाना चाहते है तो बिलकुल बना सकते है, इसके लिए निचे बताया स्टेप फॉलो करना है।
- सस्बे पहले आपको अपने गैलरी में जाना है।
- अब जिन जिन फोटो को पीडीएफ बनानी है उन सभी फोटो को सेलेक्ट कर लेना है।
- फोटो सेलेक्ट करने के बाद ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करना है।
- अब Generate PDF/PPT पर क्लिक करना है।
- बस पीडीएफ नाम देना है और Save पर क्लिक करना है।

ऊपर जितने भी तरीका हमने बताया है वो सब फ्री तरीका है यानि इन तरीके से अगर आप फोटो को पीडीएफ बनाते है तो आपको कोई पैसे नहीं लगेगा। और जितने भी तरीका है वो सभी फोन में काम करेगा, यदि आप Iphone इस्तेमाल करते है तो Sejda का इस्तेमाल करके पीडीएफ बना सकते है।
Photo to PDF कैसे बनाये – FAQs:
JPG को पीडीएफ कैसे बनाये?
यदि आप JPG फोटो को पीडीएफ बनाना चाहते है तो Sejda.com का इस्तेमाल करे और पीडीएफ बनाये।
किसी भी टेक्स्ट को पीडीएफ कैसे बनाये?
टेक्स्ट को पीडीएफ बनाने के लिए आप Google Doc का इस्तेमाल कर सकते है फ्री है और आसान भी।
उम्मीद है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल के मदद से आप सिख गए है की Photo को PDF कैसे बनाये या JPG Image को पीडीएफ कैसे बनाये, यदि आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर करे।
Related Posts
Free Wala Hotstar Kaise Download Kare
अनजान लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड करे – 2025
सबसे अच्छा स्टाइल में नाम लिखने वाला ऐप्स (Stylish Nickname Banane Wala App)