सबसे अच्छा वीडियो पर नाम लिखने वाला Apps

आजके इस आर्टिकल में हम वीडियो पर नाम लिखने वाला ऐप्स के बारेमे बात करने वाले है, यदि आपके पास कोई वीडियो है और आप उस वीडियो के ऊपर अपना नाम या किसी का भी नाम लिखना चाहते है तो इन ऐप्स के मदद से बहुत आसानी से लिख सकते है।

वीडियो पर नाम लिखने के लिए प्ले स्टोर में लाखो ऐप्स मिलेगा लेकिन सभी ऐप्स अच्छे नहीं होते है इस लिए आज हम आपके साथ वही ऐप्स शेयर करेंगे जो सही में आपको पसंद आये और आप वीडियो के ऊपर अपना नाम लिख साके।

वैसे तो वीडियो पर नाम के लिखने के लिए आप किसी भी वीडियो एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन कुछ Apps ऐसा भी है जो सिर्फ और सिर्फ वीडियो पर नाम लिखने के लिए ही बनाया गया है, तो चाहिए देखते है आजके इस लिस्ट में कौन कौनसा ऐप्स है।

वीडियो पर नाम लिखने वाला ऐप्स

निचे जितने भी ऐप्स हमने शेयर किया है सभी Apps फ्री है और प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, कुछ ऐप्स ऐसा है जिनके मदद से आप सिर्फ वीडियो पर नाम लिख सकते है और कुछ एप्स ऐसा है जिनके मदद से आप वीडियो पर नाम के साथ साथ वीडियो एडिट भी कर सकते है, जैसे वीडियो पर फोटो लगाना, वीडियो गाना लगाना।

1. Text on Video & Video Editor

video par nam kaise likhe

यदि आप सिर्फ अपने वीडियो के ऊपर अपना नाम लिखना चाहते है वो भी स्टाइलिश फॉन्ट में तो ये ऐप आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है, क्युकी इस ऐप को सिर्फ और वीडियो के ऊपर टेक्स्ट ऐड करने के लिए ही बनाया गया है।

यदि इस ऐप के कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इस ऐप के मदद से आप अपने किसी भी वीडियो पर एनिमेटेड टेक्स्ट ऐड कर सकते है, सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं वीडियो में कट लगा सकते है, वीडियो में म्यूजिक ऐड कर सकते है, वीडियो में slidshow इफेक्ट्स ऐड कर सकते है और भी बहुत कुछ।

ये जो ऐप है बिलकुल फ्री है और प्ले स्टोर में अभी तक 1M लोगो ने इसको डाउनलोड किया है और 4.7 का रेटिंग मिला है। डाउनलोड लिंक निचे है डाउनलोड करे सकते है।

ऐप नाम Text on Video & Video Editor
साइज 9 MB
डाउनलोड1M
कीमत Free
रेटिंग 4.7/5

2. Add Text On Video – Edit Video

video par name likhne ka app

वीडियो पर नाम लिखने के लिए Add Text On Video भी काफी पॉपुलर एक ऐप है और इस ऐप के मदद से आप बहुत आसानी से अपने किसी भी वीडियो के ऊपर टेक्स्ट ऐड कर सकते है यानि अपना नाम लिख सकते है। इस ऐप के मदद से आप सिर्फ वीडियो में टेक्स्ट ही डाल सकते है बाकि और कुछ नहीं कर सकते।

यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इस ऐप में आपको वीडियो पर multiple text ऐड करने को मिलेगा, वौइस् टाइपिंग के मदद से अपना नाम लिख सकते है। इस ऐप में आपको 100 से भी ज्यादा सुन्दर सूंदर टेक्स्ट फोंट्स देखने को मिलेगा।

यदि इस ऐप की डाउनलोड और रेटिंग की बात की जाये तो 1M लोगो ने डाउनलोड किया है और 4.3 का रेटिंग है।

ऐप नाम Add Text On Video – Edit Video
साइज 35 MB
डाउनलोड1M
कीमत Free
रेटिंग 4.3/5

3. Video Watermark – Create & Add

video par watermark text kaise dale

यदि आपको अपने वीडियो पर खुदके नाम का वॉटरमार्क टेक्स्ट लिखना है तो Video Watermark इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। ये जो ऐप है इस ऐप के मदद से आप अपने वीडियो पर खुदके नाम लिख सकते है साथ ही वॉटरमार्क इफेक्ट्स भी ऐड कर सकते है।

यदि इस ऐप की फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको टेक्स्ट ऐड करने का टूल मिलेगा, सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं वीडियो में अपना ब्रांड का लोगो ऐड कर सकते है।

यदि इस ऐप की डाउनलोड और रेटिंग की बात की जाये तो अभी तक 1M लोगो ने इसको डाउनलोड किया है और 4.8 का रेटिंग मिला है प्ले स्टोर पर।

ऐप नाम Video Watermark
साइज 62 MB
डाउनलोड1M
कीमत Free
रेटिंग 4.8/5

4. Add Text to Video

video me apne name kaise likhe

किसी भी वीडियो के ऊपर नाम लिखने के लिए Add Text to Video ऐप काफी पॉपुलर है, यदि आपको सिर्फ अपने वीडियो के ऊपर अपना नाम लिखना है तो बिलकुल इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है, इस ऐप जो फीचर्स आपको मिल रहा है वो बहुत ही बढ़िया है। निचे इस ऐप के कुछ खास फीचर के बारेमे बताया गया है।

नाम लिखने वाला ऐप है तो इसमें आपको भर भर के स्टाइलिश टेक्स्ट फोंट्स देखने को मिलेगा स्टाइलिश नाम लिखने के लिए, 3D text animation, वीडियो के ऊपर स्टिकेर्स ऐड कर सकते है और भी बहुत कुछ।

यदि इस ऐप की रेटिंग और डाउनलोड की बात की जाये तो 1M लोगो ने डाउनलोड किया है और 4.1 का रेटिंग मिला है।

ऐप नाम Add Text to Video
साइज 43 MB
डाउनलोड1M
कीमत Free
रेटिंग 4.1/5

5. InShot

sabse accha video me text add karne ka app

ऊपर जितने भी ऐप्स हमने शेयर किया है वो सब सिर्फ वीडियो वीडियो में टेक्स्ट ऐड कर सकता है लेकिन अगर आपको All in One ऐप चाहिए यानि वीडियो पर नाम लिख साके, वीडियो एडिट कर साके, वीडियो में म्यूजिक ऐड कर साके, वीडियो में Cut लगा सके तो आपके लिए InShot बेस्ट एक ऐप हो सकता है।

यदि InShot की खास फीचर की बात करे तो इस ऐप में आपको वो सब कुछ मिलेगा जो एक वीडियो एडिटिंग ऐप में होना जरुरी है, जैसे की वीडियो स्लो करना, वीडियो में फ़िल्टर ऐड करना, वीडियो में इफेक्ट्स ऐड करना, वीडियो कलर सही करना, बैकग्राउंड रिमूव, टेक्स्ट ऐड, और भी बहुत कुछ।

यदि इस ऐप की रेटिंग की बात करे तो 4.7 का रेटिंग मिला है और डाउनलोड 100M से भी ज्यादा है। लिंक निचे है डाउनलोड करे।

ऐप नाम InShot
साइज 82 MB
डाउनलोड100M
कीमत Free
रेटिंग 4.7/5

Video Par Name Likhne Wala Apps – FAQs

सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप कौनसा है?

यदि आपको सबसे अच्छा वीडियो एडिट करने का ऐप चाहिए तो आप KineMaster, InShot, Vita जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

वीडियो पर नाम कैसे लिखे?

वीडियो के ऊपर नाम लिखने के लिए आप ऊपर बताया गया कोई भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

उम्मीद है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको अपना पसंद का वीडियो पर नाम लिखने वाला ऐप मिल गया है, यदि आजका यह जानकारी और ऐप्स लिस्ट आपको सही में पसंद आया है तो शेयर के इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ, कोई भी सवाल है या कोई बेस्ट ऐप आपके पास है तो कमेंट में बताये।

पोस्ट को शेयर करे:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

Related Posts

Leave a Comment