Vivo फोन से Unused Apps को डिलीट कैसे करे?

Vivo Phone से Unused Apps को डिलीट कैसे करे – यदि आपके पास कोई भी Vivo का फोन है और आप चाहते है अपने फोन से Unused जितने भी ऐप्स है उनको एक साथ डिलीट या Uninstall करेंगे तो इस आर्टिकल को फॉलो करके सिंपल कुछ स्टेप फॉलो करके कर सकते है। Unused ऐप्स डिलीट करने से आपको ही फायदा है जैसे की आपका फोन स्पेस बढ़ेगा, फोन फास्ट काम करेगा।

यदि आपके मनमे सवाल है की Unused एप कौनसा है? Unused का मतलब जो ऐप आप इस्तेमाल नहीं करते या अभी नहीं कर रहे है वो, जैसे की अपने किसी ऐप को बस किसी काम से एक बार इनस्टॉल किया था लेकिन अब उसको इस्तेमाल नहीं करते वही Unused एप है।

अब पता कैसे चलेगा की कौनसा ऐप आप इस्तेमाल करते है और कौनसा नहीं, यदि आपके फोन में जरुरत से ज्यादा ऐप्स है तो ये पता लगाना मुश्किल है लेकिन अगर आप Vivo का फोन इस्तेमाल करते है तो ये पता लगाना आसान है।

vivo phone se unused app remove

Vivo Phone से Unused Apps को रिमूव कैसे करे?

तो इस काम के लिए आपको किसी तरह से ऐप की जरुरत नहीं है Vivo फोन में एक सेटिंग्स है जिसके मदद से आप ये काम कर सकते है।

STEP 1. सबसे पहले आपको Settings पर जाना है उसके बाद निचे आपको Apps पर क्लिक करना है।

unused app remove kaise kare

STEP 2. अब आपके सामने Apps Settings खुल जायेगा थोड़ा निचे स्क्रॉल करे आपको Unused नाम से एक सेटिंग मिलेगा उस पर क्लिक करे।

unused app remove kaise kare

STEP 3. अब आपके फोन में जितने भी Unused ऐप्स है पूरी लिस्ट आपको देखने को मिलेगा, पहले आपको 3 Months पुराना ऐप्स दिखेगा उसके निचे आपको 6 months पुराना ऐप्स देखने को मिलेगा।

STEP 4. जो जो ऐप आपने लास्ट 3 और 6 महीने तक इस्तेमाल नहीं किया है वो ऐप्स इस लिस्ट में दिख रहा है इनमे कुछ सिस्टम ऐप भी है। बस Uninstall बटन पर क्लिक करे ऐप डिलीट हो जायेगा।

unused app remove kaise kare

ऊपर कुछ सिस्टम ऐप्स है जिनको आप नार्मल तरीके से रिमूव नहीं कर सकते बाकि जितने भी ऐप है उनको आसानी से रिमूव कर सकते है।

ऐप हटाने के लिए क्या करें?

मोबाइल से ऐप हटाने के लिए आप प्ले स्टोर में जाये और उस ऐप को सर्च करे Uninstall पर क्लिक करे आप हट जायेगा।


क्या हम सिस्टम एप्स को डिलीट कर सकते हैं?

कर तो सकते है लेकिन एंड्राइड फोन में सिंपल कोई तरीका नहीं है आप यूट्यूब देख कर या गूगल सर्च करके कर सकते है।

उम्मीद है यह जानकारी पसंद आया होगा और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला होगा की Vivo फोन में Unused Apps को डिलीट कैसे करे? यदि जानकारी पसंद आया है तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में पूछ।

पोस्ट को शेयर करे:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

Related Posts

Leave a Comment