आजके इस आर्टिकल में हम सिखने वाले है की free wala hotstar kaise download kare? यदि आप ऑनलाइन मूवी, TV Shows, Live क्रिकेट मैच देखना पसंद करते है तो Hotstar के बारेमे तो जरूर जानते होंगे, लेकिन ये जो OTT प्लेटफार्म है ये फ्री नहीं है यदि आपको JioHotstar पर कुछ भी देखना हो तो उसके लिए आपको Subscription लेना होता है।
Hotstar का Subscription 3 तरह के होते है 1 Month, 3 Month और 1 Year, लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं है या आप एक्स्ट्रा पैसा खर्च नहीं करना चाहते है तो फ्री वाला हॉटस्टार भी डाउनलोड कर सकते है, फ्री वाला हॉटस्टार के मतलब कोई Mode Apk नहीं है कुछ तरीका है जिसके मदद से आप फ्री में हॉटस्टार को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
फ्री वाला Hotstar डाउनलोड कैसे करे?
जैसे की हमने बताया की आज हम किसी तरह के Mode APK आपके साथ शेयर नहीं करने वाले है बस कुछ तरीका बताने वाले है जिसके मदद से आपको फ्री में Hotstar का Subscription मिल जायेगा।
Airtel Jio Hotstar Free Subscription Plan
हम ज्यादातर लोग इंटरनेट मोबाइल पर ही इस्तेमाल करते है और अगर आपके मोबाइल में Airtel का सिम है तो आप एयरटेल के साथ Jio Hotstar कॉम्बो पैक रिचार्ज कर सकते है।
Airtel Jio Hotstar Plan रिचार्ज करने पर आपको फ्री हॉटस्टार तो मिल ही जायेगा साथ ही अनलिमिटेड इंटरनेट भी मिल जायेगा। निचे हमने पूरी plan शेयर किया है आप अपने पसंद के रिचार्ज प्लान को सेलेक्ट करे और फ्री हॉटस्टार देखे।
Airtel Recharge Pack | Free Hotstar Subscription | Per day Data |
549 Rs | 3 Months Free Hotstar Subscription + 22+ OTTs | 3 GB Day/ 28 Days |
979 Rs | 3 Month Free Hotstar Subscription + 22+ OTTs | 2 GB Day/ 84 Days |
3999 Rs | 1 Year Free Hotstar Subscription + 22+ OTTs | 2.5 GB Day/ 365 Days |
Jio Hotstar Free Subscription Plan
यदि आपके पास एयरटेल का सिम नहीं है आप Jio इस्तेमाल करते है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है जिओ के साथ भी Free Hotstar Subscription मिल जाता है वो भी 5G के साथ।
वैसे तो जिओ के साथ Free Hotstar Subscription पैक ज्यादा नहीं है लेकिन जो है आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।
Jio + Hotstar Free Subscription पैन एक ही और उसके लिए आपको 949 Rs का रिचार्ज करना होगा और इसके साथ आपको 3 Month का फ्री Hotstar Subscription मिल जायेगा साथ ही 84 Days के लिए Unlimited Call और 2GB Per Day Data भी मिल जायेगा।
VI Hotstar Free Subscription Plan
यदि आप Vi का सिम इस्तेमाल करते है और आप कोई ऐसा रिचार्ज प्लान खोज रहे है जिसके साथ आपको फ्री में हॉटस्टार मिल जाये तो Vi में भी आपको ऐसा प्लान देखने को मिल जायेगा।
Vi के साथ दो से तीन प्लान है जो रिचार्ज करने पर आपको 3 Months से लेकार 1 Year तक का फ्री हॉटस्टार फ्री में देखने को मिलेगा।
Vi Recharge Pack | Free Hotstar Subscription | Per day Data |
469 Rs | 3 Months Free Hotstar Subscription | 2.5 GB Day/ 28 Days |
994 Rs | 3 Month Free Hotstar Subscription | 2 GB Day/ 84 Days |
3699 Rs | 1 Year Free Hotstar Subscription + 22+ OTTs | 2 GB Day/ 365 Days |
फ्री में Hotstar देखने के लिए ऊपर जो तरीका बताया है आप इनका इस्तेमाल कर सकते है, इन तरीके को छोड़के और भी बहुत तरीका है लकिन वो वर्क नहीं करता, यदि आपको सही में फ्री वाला हॉटस्टार डाउनलोड करना है तो यही तरीका फॉलो करे।
JioFiber से फ्री में Jio Hotstar देखे
यदि आपके घर में Jio Fiber लगा है तो आप अपने जिओ फाइबर के साथ फ्री में Hotstar ले सकते है, इसके लिए आपको वही पैक रिचार्ज करना है जिसके साथ Jio Hotstar Subscription फ्री है, अब ये पता कैसे चलेगा, जिओ के फाइबर प्लान में ही आपको सब देखने को मिलेगा।
वैसे भी निचे हमने एक टेबल दे दिया है आप पूरी लिस्ट चेक कर सकते है।
JioFiber Recharge Pack | Free Hotstar Subscription | Pack Limit |
999 Rs | 30 Days Free Hotstar Subscription | Unlimited Data @150 Mbps |
1499 Rs | 30 Days Free Hotstar Subscription | Unlimited Data @300 Mbps |
फ्री वाला Jio Hotstar कैसे मिलेगा?
यदि आपको फ्री वाला Disney+ Hotstar चाहिए तो इस आर्टिकल में जो तरीका बताया है उनको फॉलो करे।
क्या हम फ्री में Jio Hotstar देख सकते है?
बिलकुल देख सकते है यदि आप एयरटेल, जिओ या Vi इस्तेमाल करते है तो Jio Hotstar का पैक एक्टिव करे और फ्री में Jio Hotstar देखे।
उम्मीद है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है यदि जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे।
Related Posts
अनजान लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड करे – 2025
सबसे अच्छा स्टाइल में नाम लिखने वाला ऐप्स (Stylish Nickname Banane Wala App)
नंबर से Location पता करने वाला ऐप्स (लोकेशन पता कैसे करे)