अनजान नंबर को Automatic Block कैसे करे (कैसे अनजान फोन कॉल्स से पाएँ छुटकारा?

अनजान नंबर को Automatic Block कैसे करे – नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम किसी अनजान नंबर को Automatic Block करना सीखेंगे, यदि आपके फ़ोन में बहुत ज्यादा अनजान नंबर से कॉल आता है और आप बहुत ज्यादा परेशान है तो इस आर्टिकल से सिख सकते है किसी अनजान नंबर को ब्लॉक कैसे किया जाता है।

किसी नंबर को ब्लॉक करने के लिए हम फोन सेटिंग्स में जाके एक क्लिक में किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते है, लेकिन अगर आप ऐसा चाहते है की आपके फ़ोन में कोई भी अनजान नंबर से कॉल आये और वो नंबर खुदसे ब्लॉक हो जाये तो ऐसा मुमकिन है।

तो चलिए देखते है किसी अनजान नंबर से अगर कोई कॉल आता है और आप उसको Automatic Block करना चाहते है तो कैसे कर सकते है।

nnumber-block-kaise-kare

अनजान नंबर को Automatic Block कैसे करे?

STEP 1. अनजान नंबर को Automatic Block करने के लिए एक एप का इस्तेमाल करने वाले है और इस ऐप का नाम है “Truecaller” ये बहुत ज्यादा पॉपुलर एक ऐप है प्ले स्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।

STEP 2. Truecaller को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, बस एक अकाउंट क्रिएट करना है। अकाउंट क्रिएट करने के आपको अपना प्रोफाइल मिल जायेगा, अब थ्री डॉट पर क्लिक करे उसके बाद Settings पर क्लिक करे।

STEP 3. अब आपको निचे Block बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।

STEP 4. अब आपके सामने ब्लॉक से रिलेटेड बहुत सी ऑप्शन मिलेगा, यदि आप अनजान नंबर को Automatic Block करना चाहते है तो How to Block Calls में Reject Automatically को सेलेक्ट करे।

STEP 5. अब निचे आपको Advanced blocking में Hidden numbers, Numbers from foreign countries, Numbers not in phonebook इन तीनो ऑप्शन को On कर दीजिये, बस अब आपके फ़ोन में कोई भी अनजान नंबर कॉल आएगा तो वो खुदके ब्लॉक हो जायेगा।

number block kaise kare

किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करे?

STEP 1. यदि आप चाहते है किसी एक नंबर को ब्लॉक करना तो वो भी कर सकते है, इसके लिए आपको Settings में जाना है उसके बाद Manually add to block list में जाना है।

STEP 2. अब Phone number पर क्लिक करना है। उसके बाद जिस नंबर को ब्लॉक करना है उसको टाइप करे उसके बाद Block पर क्लिक करे।

अनजान नंबर को ब्लॉक करे – FAQs

फ़ोन नंबर ब्लॉक कैसे करे

फ़ोन नंबर ब्लॉक करने के लिए आपको किसी ऐप की जरुरत नहीं है जिस नंबर को ब्लॉक करना है उस पर प्रेस करे ब्लॉक पर क्लिक करके ब्लॉक करे।

अनजान फ़ोन कॉल से कैसे बचे?

यदि आपके फ़ोन में अनजान नंबर से ज्यादा कॉल आते है तो ऊपर बताया तरीके से बच सकते है।

आज अपने क्या सीखा?

उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल से आप अनजान नंबर को ब्लॉक करना सीख गए है, यदि आपको यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में अपने सवाल पूछे हम आपके सभी सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।