Photo Banane Wala Apps – फोटो बनाने वाले ऐप्स डाउनलोड

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सब, आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों इस आर्टिकल में हम Photo Banane Wala Apps (फोटो बनाने वाले ऐप्स) के बारे में देखने वाले हैं, अगर आप भी जानना चाहते हैं कि फोटो बनाने वाले ऐप्स कौन कौन से होते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर देखिए, यहां पर मैं आपको बेस्ट ऐसी एप्लीकेशन बताऊंगा, जिनसे आप बहुत जल्दी फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

यह सभी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर ट्रेंड कर रही है, और ज्यादातर फोटो एडिटर इन्हीं एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो आइए दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए जल्दी से जल्दी आर्टिकल को शुरू करते हैं और Photo Banane Wala Apps देख लेते हैं।

photo-bannae-wala-apps

फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

प्ले स्टोर में आपको लाखो फोटो एडिटर यानि फोटो बनाने वाला ऐप्स देखने को मिलेगा जिनमे से ज्यादातर ऐप किसी काम का नहीं होते है, यदि आपको अपने काम के लिए एक बेस्ट फोटो एडिटर यानि फोटो बनाने का ऐप्स चाहिए तो निचे जितने भी ऐप्स हमने शेयर किया है उनमे से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है सभी बेस्ट है और बिलकुल फ्री भी है।

1. Pixelleb – Picture Editor

photo-banane-wala-apps

दोस्तों, अगर आप किसी भी प्रकार का फोटो बनाना चाहते हैं, तो Pixelleb एप्लीकेशन आपके लिए सबसे बेहतरीन रहेगी, यह एप्लीकेशन फिलहाल प्ले स्टोर पर ट्रेंड में है, सेम इसी प्रकार की एप्लीकेशन आपको आईफोन के ऐप स्टोर पर भी मिल जाएगी, Pixelleb एप्लीकेशन में हर वह ऑप्शन मिलेगा, जो की फोटो एडिटिंग के लिए सहायक होता है।

यहां पर आप हर प्रकार की फोटो को एडिट कर सकते हैं, और यह एक फ्री एप्लीकेशन है, इसलिए आपको हर ऑप्शन फ्री मिलता है।

प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4.2 की रेटिंग मिली है, 10 करोड से अधिक लोगों ने अब तक इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया है, क्योंकि यहां पर आपको हर एक ऑप्शन फ्री मिल जाता है और एप्लीकेशन आपसे किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं मांगती।

इसलिए इस एप्लीकेशन की डिमांड बहुत अधिक है, जब आप फोटो एक्सपोर्ट करते हैं, उसी समय एक ऐड आती है, बाकी आपको अधिक एडवर्टाइजमेंट भी देखने को नहीं मिलेगी।

App NamePixelleb
Size26 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.2 / 5

2. Pixelcut AI Photo Editor

photo-edit-karne-wala-apps

दोस्तों जमाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है, आज के समय में AI की सहायता से फोटो एडिटिंग करना बेहद ही आसान हो गया है, Pixelcut AI Photo Editor एक ऐसी एप्लीकेशन है जो की फोटो एडिटिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता लेती है, इस एप्लीकेशन में आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड ब्लर करना।

बैकग्राउंड टोटल रिमूव करना, फोटो में कोई नया आइटम जोड़ना या कोई आइटम हटाना जैसे काम आसानी से कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फोटो इन्हंसर भी मिल जाएगा, जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो पर चार चांद लगा सकते हैं।

एप्लीकेशन में आपको हजारों टेंप्लेट मिल जाएगे, जहां से आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं, पिक्सेल कट फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर के प्लेस्टोर पर अब तक 10 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं, लोगों ने पांच में से 4.3 की रेटिंग दी हुई है।

जो कि बहुत ही जबरदस्त है, अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन एंड्राइड के साथ-साथ आईफोन के ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है।

App NamePixelcut AI Photo Editor
Size21 MB
Download1M
PriceFree
Rating4. 3 / 5

3. Picsart AI Photo Editor, Video

photo-banane-wala-apps

दोस्तों, पिक्स आर्ट एप्लीकेशन पिछले बहुत से सालों से नंबर वन का दर्जा लिए हुए थी, लेकिन पिक्स आर्ट एप्लीकेशन में कुछ बदलाव के कारण लोगों ने इसे पसंद करना बंद कर दिया था, लेकिन 2023 में पिक्स आर्ट एप्लीकेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आ गई है।

अब इस एप्लीकेशन के यूजर वापस बढ़ने लगे हैं, और पहले की तरह यह एक शानदार एप्लीकेशन निखर कर सामने आएगी, पिक्स आर्ट एप्लीकेशन में अब आप फोटो के साथ साथ वीडियो भी बना सकते हैं, पिक्स आर्ट फोटो बनाने वाली बेहतरीन एप्लीकेशन है।

पिक्स आर्ट की सबसे खास बात यह है कि यह एक पॉपुलर एप्लीकेशन है, इसलिए आपको यूट्यूब पर इस एप्लीकेशन के बहुत से टुटोरिअल मिल जाएंगे, यहां पर आप एडवांस लेवल की फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।

जिसको आप फोटो शॉप से कंपेयर कर सकते हैं, पिक्स आर्ट पर लोगों ने 5 में से 4.2 की रेटिंग दी हुई है, हमारी लिस्ट में सबसे ज्यादा डाउनलोड इसी एप्लीकेशन के हैं जो कि 100 करोड से भी ज्यादा है।

App NamePicsart AI Photo Editor
Size48 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.2 / 5

4. Photoshop Express Photo Editor

photo-edit-apps

अगर आप फोटो में रंगों के साथ खेलना चाहते हैं, तो फोटोशॉप एक्सप्रेस आपके लिए लाजवाब एप्लीकेशन रहेगी, ऑफिशियल फोटोशॉप की तरफ से ही यह एप्लीकेशन आती है, इसलिए इसमें आपको फोटोशॉप वाले भी बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

एप्लीकेशन में आप फोटो के ऊपर टेक्स्ट ऐड करने जैसे काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, यहां पर आपको कई एडवांस ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं, यहां पर आप कलर ग्रेडियंट अलग से एक्सपोर्ट करके भी फोटो पर लगा सकते हैं, फोटोशॉप एक्सप्रेस एप्लीकेशन के बहुत से टुटोरिअल भी आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे, इसलिए इसको चलाने में भी काफी आसानी रहेगी।

फोटोशॉप एक्सप्रेस के अब तक प्लेस्टोर पर 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं, और लोगों ने इसे 4.3 की रेटिंग दी है, एप्लीकेशन आईफोन के लिए भी एप स्टोर पर अवेलेबल है।

आप वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं, अगर आप एंड्रॉयड एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।

App NamePhotoshop Express
Size85 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.3 / 5

5. Canva: Photo and Video Editor

photo-banane-wala-apps

फोटो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए कैनवा एक लाजवाब सॉफ्टवेयर है, आप canva वेबसाइट पर जाकर भी एडिटिंग कर सकते हैं, यह एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर रहेगा, जहां पर आपको अपने अकाउंट से लॉगइन करना होगा, अगर आप ज्यादा फीचर चाहते हैं तो आप कैनवा प्रो भी ले सकते हैं।

यह आपके अकाउंट से लॉगिन हो जाएगा और जो भी डिजाइन आप मोबाइल या कंप्यूटर में बनाएंगे, वह मोबाइल या कंप्यूटर दोनों में दिखाई देगा, आप कहीं से भी आपका काम शुरू कर सकते हैं, ग्राफिक डिजाइनर कैनवा का सबसे अधिक प्रयोग करते हैं।

अगर आप लेबल बनाना चाहते हैं, किसी का बर्थडे कार्ड बनाना चाहते हैं, या इंफोग्राफिक बनाना चाहते हैं, तो इन सब चीजों के लिए कैनवा एप्लीकेशन सबसे सही मानी जाती है, यहां पर आपको हजारों टेंपलेट मिल जाएंगी, जिनसे आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।

अगर आप अपनी फोटो पर कुछ लिखना चाहते हैं, या इफेक्ट लगाना चाहते हैं तो कैनवा एप्लीकेशन सही रहेगी, प्ले स्टोर पर कैनवा के 4.5 की रेटिंग मिली हुई है, और 10 करोड से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।

App NameCanva
Size25 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.5 / 5

6. Remini – AI Photo Enhancer

photo-bannae-ka-app

यदि आपको एक बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप की खोज है तो आप Remini का इस्तेमाल कर सकते है ये ऐप AI based है यानि की अपने फोटो को आप AI के मदद से एडिट कर सकते है।

यदि आप अपने किसी Repair old, blurry, scratched फोटो को परफेक्ट करना चाहते है तो इस एप के मदद से कर सकते है।

यदि इस ऐप की और कुछ कूल फीचर की बात करे तो इसमें portrait, selfie, or group picture हो Full HD करने को मिलेगा, यदि आपके पास कोई बहुत quality फोटो है तो उसके quality को Increase है वो भी AI के मदद से।

सर फोटो ही नहीं इस ऐप के मदद से आपने वीडियो quality भी Increase कर सकते है।

App NameRemini – AI Photo Enhancer
Size72 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.4 / 5

7. Photo Editor – Polish

photo-banane-wala-apps

फोटो एडिट करने के लिए अब तक जितने भी ऐप्स के बारेमे बताया है उन ऐप्स की तरह Photo Editor – Polish भी बहुत पॉपुलर और पावरफुल एक फोटो एडिट ऐप है। इस ऐप में आपको ऐसा ऐसा कूल फीचर्स देखने को मिलेगा जो सईद ही किसी और ऐप्स में देखने को मिले।

इस आप की फीचर की अगर बात की जाये तो इस ऐप में Remove नाम से एक टूल देखने को मिलेगा जिस टूल के मदद से आप फोटो में किसी भी तरह के watermarks, LOGO रिमूव कर सकते है यानि फोटो में जो आपको नहीं चाहिए उसको रिमूव कर सकते है।

सिर्फ इतना ही नहीं यदि इफ़ेक्ट की बात की जाये तो इसमें आपको Neon, Glitch, Drip, Light fx जैसे कूल इफ़ेक्ट देखने को मिलेगा, साथ ही 100 से भी ज्यादा फ्री फिलटर मिलेगा, फोटो Collage बनाने के लिए 100 से भी ज्यादा layout मिलेगा, फोटो को Blur करने को मिलेगा, फोटो को अपने जरुरत के हिसाब से rotate, zoom and flip करने को मिलेगा।

यदि आप अपने Body, Face एडिट करना चाहते है वो भी कर सकते है, 100+ टेक्स्ट fonts देखने को मिलेगा फोटो पर कुछ भी लिखने के लिए।

App NamePhoto Editor – Polish
Size16 MB
Download100M
PriceFree
Rating4.6 / 5

8. PhotoRoom AI Photo Editor

यदि आपको कोई ऐसा फोटो एडिटर ऐप चाहिए जिसमे AI सपोर्ट हो तो PhotoRoom AI Photo Editor आपके लिए बेस्ट ऐप हो सकता है, इस ऐप के मदद से आप अपने फोटो को बस एक क्लिक में एडिट कर सकते है, फोटो बैकग्रॉउंड रिमूव और चेंज कर सकते है।

यदि इस एप की कुछ कूल फीचर की बात करे तो इसमें आपको वो सभी फीचर देखने को मिलेगा जो एक फोटो एडिटर एप में होना जरुरी है।

इस एप में आपको 1000+ से ज्यादा बैकग्राउंड मिलेगा जीना उपयोग आप अपने फोटो में कर सकते है, फोटो में टेक्स्ट ऐड कर सकते है और भी बहुत कुछ।

App NamePhotoRoom
Size41 MB
Download50M
PriceFree
Rating39 / 5

9. Photo Editor Pro

अब हम जिस एप के बारेमे बात कर जा रहे है ये भी AI फोटो एडिटर ऐप है और काफी बढ़िया एप है, ये जो ऐप है इसको Inshot ने बनाया है सईद अपने Inshot का नाम सुना होगा जोजिनका पॉपुलर वीडियो एडिटर ऐप भी है।

यदि आपको अपने फोटो बैकग्राउंड रिमूव, पासवर्ड साइज फोटो बनानी है तो आप Photo Editor Pro का इस्तेमाल कर सकते है।

यदि एप की कुछ खास फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको Trendy Templates, Photo Enhancer, AI Remove, Cutout, BG, Frames, Curves & HSL जैसे कूल फीचर्स देखने को मिलेगा।

App NamePhoto Editor Pro
Size41 MB
Download50M
PriceFree
Rating3.9 / 5

10. Photo Editor – Collage Maker

collage-maker-app

यदि आपको बेस्ट वाला फोटो एडिटर चाहिए साथ ही Collage Maker भी तो आपके लिए ये एप बेस्ट हो सकता है, यदि आपके पास बहुत सरे फोटो है और उन सभी फोटो के एक साथ जोड़ना है तो इस एप के मदद से आप अपने किसी भी फोटो को एक साथ जोड़के Collage बना सकते है।

यदि इस ऐप की कुछ खास फीचर्स की बात की जाये तो 300+ Layouts देखने को मिलेगा, 20 फोटो एक साथ जोड़ सकते है, लाखो में Background, Sticker, Fonts देखने को मिलेगा, फोटो में इफ़ेक्ट ऐड टेक्स्ट ऐड कर सकते है।

App NameCollage Maker
Size13 MB
Download50M
PriceFree
Rating4.8 / 5

फोटो बनाने का ऐप्स – FAQs;

फोटो को सुंदर बनाने वाला ऐप कौन सा है?

यदि आपको एक बेस्ट फोटो सूंदर बनाने वाला ऐप चाहिए तो आप Photo editor Polish का इस्तेमाल कर सकते है क्युकी इसमें आपको Beauty नाम का फीचर मिलेगा जिसके मदद से आप अपने फोटो को सूंदर बनाने सकते है।

फोटो एडिटिंग का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

फोटो एडिटिंग का बहुत सी ऐप है जो बढ़िया है जैसे की आप Photoshop Exress का उपयोग कर सकते है, Picsart AI का इस्तेमाल कर सकते है, Remini का इस्तेमाल कर सकते है और भी है ऊपर पोस्ट में देखे।

क्या गूगल के पास फ्री फोटो एडिटर है?

हा बिलकुल है गूगल के पास एक बढ़िया फोटो एडिटर है और उसका नाम है Snapseed ये बिलकुल फ्री मिलेगा प्ले स्टोर में।

यह भी पढ़े…

अंतिम कुछ शब्द

तो दोस्तों, कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने फोटो बनाने वाला एप्स के बारे में पूरी जानकारी ली है, यहां पर हमने सबसे बेस्ट फोटो बनाने वाले एप्स देखे हैं, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ जरूर साझा कीजिए, यदि इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है या आपके पास कोई बेहतर ऐप्स है तो वो भी कमेंट में बता सकते है, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई और अच्छी जानकारी के साथ।

पोस्ट को शेयर करे:

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

Leave a Comment