नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की Google Play Store Update कैसे करे? यदि आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन है तो आप जरूर अपने फ़ोन में ऐप्स, गेम डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते है। यदि आपको सेफ तरीके से कोई भी ऐप्स या गेम डाउनलोड करना है तो प्ले स्टोर एक बेस्ट प्लेटफार्म है और इसी वजह से लगभग सभी मोबाइल Users प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करता है।
प्ले स्टोर में जितने भी ऐप्स है उन ऐप्स की तरह Play Store भी एक ऐप है और प्ले स्टोर में भी हमेसा कुछ न कुछ नया फीचर ऐड होता है, Bugs फिक्स होता है और इस लिए प्ले स्टोर को भी अपडेट करना बहुत जरुरी है। तो चलिए देखते है Google Play Store को अपडेट कैसे करते है!
Google Play Store Update Kaise Kare?
आपके मनमे अभी भी सवाल आ रहा होगा की प्ले स्टोर को अपडेट करना क्यों जरुरी है, तो दोस्तों कोई भी ऐप्स हो या सॉफ्टवेयर उसको बनाने के बाद उसमे बहुत सी प्रॉब्लम होते है और उन प्रोब्लेम्स को अपडेट के जरुरी ठीक किया जाता है, तो प्ले स्टोर के लिए भी शामे है, यदि आपका प्ले स्टोर काम न करे या कोई ऐप इनस्टॉल नहीं हो रहा है तब हो सकता है की आपके प्ले स्टोर में कोई प्रॉब्लम है उस समय प्ले स्टोर को अपडेट करने पर वो प्रॉब्लम ठीक हो जाता है।
STEP 1. सबसे पहले आपको Play Store में जाना है, उसके बाद ऊपर आपको अपना प्रोफाइल का आइकॉन दिख रहा है उस पर क्लिक करना है।
STEP 2. अब अब आपके सामने अकाउंट मैनेज का पेज खुलेगा उस पेज के ठीक निचे आपको Settings बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
STEP 3. अब आपके Settings पेज के निचे आपको About बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है।
STEP 4. और एक पेज ओपन होगा इस पेज में आपको बहुत सी ऑप्शन दिखेगा निचे Play Store Verison नाम से एक बटन दिखने को मिल रहा होगा, बस Update Play Store पर ३ से ४ बार क्लिक करे।
नोट: अपडेट प्ले स्टोर पर क्लिक करते ही आपका प्ले स्टोर अपडेट होना स्टार्ट हो जायेगा, यदि पहले से अपडेट है तो Google play store is up to date इस टाइप के मैसेज शो करेगा।
गूगल प्ले स्टोर अपडेट कैसे करे (दूसरा तरीका)
यदि ऊपर बताया गया तरीके से आपका प्ले स्टोर अपडेट नहीं हो रहा या कोई प्रॉब्लम हो रहा है तो आप निचे बताया गया तरीके से अपना प्ले स्टोर को बस एक क्लिक में अपडेट कर सकते है।
STEP 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से किसी भी एक ब्राउज़र को खोलना है जैसे की गूगल क्रोम ब्राउज़र को खोलना है।
STEP 2. अब गूगल में जेक सर्च करना है Google play services बस सर्च करते ही आपके सामने रिजल्ट शो करेगा, रिजल्ट में आपको Google Play services बटन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
STEP 3. अब आपके सामने प्ले स्टोर ओपन होगा, यदि प्ले स्टोर में कोई अपडेट आया है तो आपको Update बटन दिखेगा Update पर क्लिक करे। बस अब थोड़ा वेट करे आपका प्ले स्टोर अपडेट हो जायेगा।
प्ले स्टोर अपडेट है या नहीं पता कैसे करे?
यदि आपको यह पता करना है तो आपका प्ले स्टोर अपडेट है या नहीं तो आप कैसे पता करेंगे वो अब जानने वाले है।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को खोलना है और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Settings पर क्लिक करना है।
- Settings पर क्लिक करने के बाद About पर क्लिक करना है।
- About पर क्लिक करने के बाद निचे Play Store अपडेट पर क्लिक करना है।
- यदि आपका प्ले स्टोर पहले से अपडेट है तो “Google Play Store is up to date” ये मैसेज शो करेगा।
प्ले स्टोर अपडेट कैसे करे – FAQs;
प्ले स्टोर अपडेट कैसे किया जाता है?
Google Play Store अपडेट करने का दो तरीके है और दोनों तरीका ऊपर हमने बताया हुआ है।
क्या मैं अपना प्ले स्टोर अपडेट कर सकता हूं?
बिलकुल कर सकते है।
गूगल प्ले स्टोर में एप्स अपडेट नहीं होने पर क्या करें?
प्ले स्टोर से ऐप इनस्टॉल नहीं हो रहा है तो अपना मोबाइल डाटा चेक करे, प्ले स्टोर को अपडेट करे।
यह भी पढ़े…
आज अपने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला है की आखिर गूगल प्ले स्टोर अपडेट कैसे करे? यदि आपको यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
मोबाइल से अपने नाम का Signature कैसे बनाये ?
सबसे बेस्ट HD फोटो बनाने वाला APPS डाउनलोड करे – AI Photo Enhancer Apps
किसी भी Mobile के Hotspot पासवर्ड पाता कैसे करे?