20 KB फोटो कैसे बनाये – इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की किसी भी फोटो के साइज कम कैसे करे, यानि अगर आपके पास कोई 2MB का फोटो है और आप उसको 20KB करना चाहते है तो इस आर्टिकल केमदद से सिर्फ एक क्लिक में कर सकते है।
जब हम ऑनलाइन कोई फॉर्म भरने जाते है तब फोटो, डॉक्यूमेंट, सिग्नेचर अपलोड करना होता है, तो जो भी फोटो डालना होता है उसका साइज फिक्स होता है, किसी में 50 KB फोटो तो किसी में 20 KB फोटो यासिग्नेचर अपलोड करने को कहा जाता है। लेकिन फोटो साइज कम करने पर फोटो का Quality ख़राब हो जाताहै, तो इस आर्टिकल में हम आपके साथ जो तरीका शेयर करेंगे इस तरीके से आपकाफोटो साइज 20 KB हो जायेगा लेकिन Quality लगभग शामे ही रहेगा। तो चलिए देखते है मोबाइल से 20 KB फोटो कैसे बनाये?
मोबाइल से 20 KB Photo कैसे बनाये?
मोबाइल से किसी भी फोटो को 20 KB करने के लिए आज हम एक ऑनलाइन टूल काइस्तेमाल करने वाले है निचे पूरी जानकारी दी गयी है बस आपको फॉलो करना है और अपने PNG, JPEG फोटो को 20KB या उससे भी कम करना है।
STEP 1. सबसे पहले आपको imresizer गूगल पर जाके सर्च करना है, अब गूगल सर्च में आपको Resize image to 20 kb देखने को मिल रहा होगा उस पर क्लिक करे।
STEP 2. अब आपके सामने साइट खुल जायेगा, Select files पर क्लिक करे और जिस फोटो को 20 kb करना है उस फोटो को अपने फ़ोन से सेलेक्ट करे। निचे आपको Maximum file size में File size बॉक्स में 20 लिखाहै यदि 20 kb से कम चाहिए तो वो लिखना है उसकेबाद Format JPG सलेक्ट करे।
STEP 3. बास ऊपर फोटो सेलेक्ट करते ही आपके सामने निचे की तरह पेज खुलेगा इस पेज में आपको Next Download बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे और इमेज को डाउनलोड करे।
STEP 4. Next Download पर क्लिक करते ही आपका फोटो डाउनलोड हो जायेगा यदि डाउनलोड नहीं होता है तो निचे Download Image बटन पर क्लिक करे फोटो डाउनलोड हो जायेगा।
Photo Size 20 kb Kaise Kare – FAQs
30 KB फोटो कैसे बनाये?
यदि आपको अपने फोटो साइज 30KB करना है तो आप imResizer टूल का उपयोग कर सकते है फ्री है साथ ही साइज परफेक्ट तरीके से कम करते है।
100 KB का फोटो कैसे बनाये?
यदि आपके पास कोई 2 MB का फोटो है और उसको 100 KB करना है तो आप Image Resizer टूल के मदद से 100 kb कर सकते है।
तो इसी तरह आप किसी भी फोटो के साइज कम करके 20 kb कर सकते है, इस टाइप के और भी टूल है लेकिन खास कर मुझे ये टूल काफी अच्छा लगा इसलिए शेयर करे, यदि आपके पास इससे अच्छा कोई टूल है तो कमेंट में उस टूल के नाम शेयर करे।
Related Posts
मोबाइल से अपने नाम का Signature कैसे बनाये ?
सबसे बेस्ट HD फोटो बनाने वाला APPS डाउनलोड करे – AI Photo Enhancer Apps
किसी भी Mobile के Hotspot पासवर्ड पाता कैसे करे?