WhatsApp पर HD फोटो कैसे भेजे? (नया तरीका 100% Working)

नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की WhatsApp पर HD फोटो कैसे भेजे या HD फोटो व्हाट्सऐप पर सेंड कैसे करे! सईद आपको पता होगा की जब आप WhatsApp पर कोई भी फोटो किसी के साथ शेयर करते है या सेंड करते है तो उस फोटो का quality ख़राब हो जाता है, लेकिन आज हम जो तरीका आपको बताने जा रहे है इस तरीके से आपके फोटो quality ख़राब नहीं होगा HD quality में ही सेंड होगा।

फेसबुक के CEO खुद एक पोस्ट करके बताया है की आप कैसे WhatsApp पर Full HD Quality में फोटो भेज सकते है। इस कम के लिए आपको किसी तरह की Settings या किसी तरह के ऐप की जरुरत नहीं है।

whatsapp-par-hd-photo-kaise-bheje

WhatsApp पर HD फोटो कैसे भेजे? How to Share HD Photos on WhatsApp?

व्हाट्सऐप पर HD फोटो सेंड करने के लिए सबसे पहले आपको अपना पुराना वाला व्हाट्सऐप को अपडेट करना है, और लेटेस्ट 2.23.16.76 इस Verison को इनस्टॉल करना है, यदि आप WhatsApp Beta का इस्तेमाल करते है तो आपको अभी ये नया फीचर देखने को मिल जायेगा, लेकिन अगर आप नार्मल व्हाट्सएप इस्तेमाल करते है तो आपको थोड़ा वेट करना है कुछ ही दिन में सभी व्हाट्सएप में ये फीचर देखने को मिल जायेगा।

STEP 1. व्हाट्सएप पर HD इमेज सेंड करने के लिए अपना व्हाट्सएप को अपडेट करे उसके बाद नार्मल अपने व्हाट्सएप को ओपन करे।

STEP 2. अब जिसको भी आप HD फोटो भेजना चाहते है उसका प्रोफाइल आपने करे।

STEP 3. अब आप सीधा फोटो खींच सकते है या अपने फ़ोन गैलरी से फोटो सेलेक्ट करे उसके बाद ऊपर देखिये आपको HD नाम से एक बटन दिख रहा है उस बटन पर क्लिक करे।

whatsapp-par-hd-photo-send

STEP 4. HD बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन शो करेगा, Standard quality और दूसरा HD quality यदि आपको HD quality में फोटो भेजना है तो HD को सेलेक्ट करे और सेंड पर क्लिक करके सेंड पर क्लिक करे।

STEP 5. जब आपका फोटो सेंड हो जायेगा तब आपको फोटो के लेफ्ट साइड के निचे HD लिखा हुआ देखने को मिलेगा इसका मतलब आपका फोटो HD में सेंड हुआ है।

व्हाट्सऐप पर HD फोटो कैसे भेजे – FAQs;

मैं व्हाट्सएप पर फुल एचडी फोटो कैसे भेज सकता हूं?

व्हाट्सएप पर फुल एचडी भेजने के लिए ऊपर बताया गया पूरी जानकारी को फॉलो करे।

मैं ओरिजिनल क्वालिटी फोटो कैसे भेजूं?

यदि आप व्हाट्सएप पर ओरिजिनल क्वालिटी फोटो भेजना चाहते है तो बिलकुल भेज सकते है इसके लिए आपको लेटेस्ट व्हाट्सएप को अपडेट करना है और फोटो भजते समाय ऊपर HD बटन पर क्लिक करके HD सेलेक्ट करके फोटो को भेजना है पूरी जानकारी के लिए ऊपर आर्टिकल को पढ़े।

यह भी पढ़े..

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद करते है आजका जानकारी आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला होगा की WhatsApp पर फूल HD में फोटो कैसे भजते है, यदि आपको यह जानकारी सही में पसंद आया है तो आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे।

कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछ सकते है हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

Related Posts

Leave a Comment