कैसे बदले Gmail ID पर अपना प्रोफाइल फोटो – क्या आपके पास एक जीमेल अकाउंट है और आप चाहते है अपने जीमेल ID का जो प्रोफाइल फोटो है उनको Change करेंगे तो इस आर्टिकल के मदद से बहुत आसान तरीके से अपने जीमेल अकाउंट का प्रोफाइल फोटो बदल सकते है और अपना खुदका फोटो लगा सकते है।
जीमेल ID पर खुदके फोटो लगाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है नहीं कोई ऐप की जरुरत है सिंपल कुछ स्टेप है जो फॉलो करने पर आपका जीमेल प्रोफाइल फोटो चेंज हो जायेगा। तो इसके लिए आपको जो कजो स्टेप्स फॉलो करना है निचे बताया गया और है ये जो तरीका हमने बताया है ये हर एक फ़ोन में काम करने वाला है Iphone, Android सभी में।
कैसे बदले Gmail ID पर अपना प्रोफाइल फोटो – जीमेल पर अपना फोटो कैसे लगाये?
जीमेल ID पर खुदके फोटो लगाने के लिए आज हम Gmail ऐप का उपयोग करेंगे, ये ऐप हर एक फ़ोन में पहले से इनस्टॉल होता है सर्च करे मिल जायेगा। यदि आप Iphone इस्तेमाल करते है तो App Store से Gmail App को इनस्टॉल कर सकते है।
STEP 1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Gmail App को ओपन करे, अब जिस जीमेल का प्रोफाइल फोटो बदल न है या लगाना है उस जीमेल अकाउंट को लॉगिन करे यदि पहले से लॉगिन है तो ऊपर राइट साइड में आपको प्रोफाइल देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे। उसके Manage your Google Account पर क्लिक करे।
STEP 2. अब Personal Info पर क्लिक करे उसके बाद निचे Profile Picture मिलेगा उस फोटो पर क्लिक करे।
STEP 3. इस पेज में आपको दो ऑप्शन मिलेगा Change or Remove यदि फोटो चेंज करके दूसरा कोई लगाना है तो Change पर क्लिक करे और अगर फोटो रिमूव करना है तो Remove पर क्लिक करे।
STEP 4. यदि अपने चेंज करना चाहते है तो आपको निचे की तरह पेज मिलेगा जहा से आप फोटो सेलेक्ट कर सकते है Device photos पर क्लिक करके आप अपने खुदका फोटो सेलेक्ट करे।
STEP 5. फोटो सेलेक्ट करते ही निचे आपको फोटो एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा ठीक उसके निचे Next का ऑप्शन है उस पर क्लिक करे।
STEP 6. नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद Save as profile picture पर क्लिक करे। बस अब चेक करे आपका जीमेल प्रोफाइल फोटो बदल गया है और अभी जो फोटो अपने लगाया वो देखने को मिल रहा है।
FAQs:
गूगल प्रोफाइल फोटो कैसे बदले?
जीमेल हो या गूगल प्रोफाइल फोटो एक ही है आप यदि जीमेल का प्रोफाइल फोटो चेंज करते है तो गूगल अकॉउंट में भी वही फोटो देखने को मिलेगा।
क्या हम Iphone में जीमेल ऐप इस्तेमाल कर सकते है?
बिलकुल कर सकते है App Store में आपको Gmail एप मिल जायेगा।
तो इसी तरह आप अपने फ़ोन के मदद से जीमेल प्रोफाइल फोटो चेंज कर सकते है उम्मीद है आपको आजका यह जानकरी पसंद आया है यदि जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट में पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
Live Cricket Match देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (सबसे बेस्ट)
Photo Banane Wala Apps – फोटो बनाने वाले ऐप्स डाउनलोड
किसी भी Mobile के Hotspot पासवर्ड पाता कैसे करे?