सबसे अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप्स -Photo Sajane Wala Apps

नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों क्या आप फोटो सजाने वाले ऐप्स ढूंढ रहे हैं यह आर्टिकल खास आपके लिए है इस आर्टिकल में मैं आपको बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर बताऊंगा जिनकी सहायता से आप अपनी फोटो को सजा सकते हैं अगर आपके किसी दोस्त का बर्थडे है किसी की एनिवर्सरी है या आप अपने ही फोटो को सजाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

प्ले स्टोर पर आपको ऐसे बहुत से एप्लीकेशन मिल जाएंगे, जिनसे आप अपनी फोटो को सजा सकते हैं, यहां मैं आपको 5 बेहतरीन एप्लीकेशन बता रहा हूं, जिनमें बेसिक फोटो एडिटिंग से लेकर अच्छे से कलर ग्रेडिंग और बहुत से एलिमेंट ऐड करने तक का ऑप्शन आपको मिल जाता है, यह सभी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर ट्रेंड कर रही है, और ढेरों फीचर के साथ आती हैं, आइए दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं और पांच बेहतरीन फोटो सजाने वाला ऐप्स देख लेते हैं।

photo-sajane-wala-apps

1. Photo Editor – Collage Maker

photo-sajane-wala-apps

फोटो एडिटर और कोलाज मेकर प्ले स्टोर की एक बेहतरीन एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन आपको एप्पल के आईफोन स्टोर पर भी मिल जाती है, कोलाज मेकर एप्लीकेशन का काम यह होता है कि वह आपके सभी फोटो को एक फ्रेम में एक साथ अटैच कर देती है, इससे आपकी फोटो दिखने में बहुत खूबसूरत लगती है, अगर आपके किसी सगे संबंधी का बर्थडे है या किसी की एनिवर्सरी है, जिससे कि आप लोगों की फोटो एक साथ जोड़ना चाहते हैं तो कोलाज मेकर एप्लीकेशन सबसे बेहतरीन रहेगी।

इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 5 में से 4.8 की रेटिंग मिली हुई है, इसलिए यह एक लाजवाब एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है, इस एप्लीकेशन में आपको सैकड़ों ऐसे फीचर मिल जाएंगे, जिससे कि आप अपनी फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं, और कोलाज बना सकते हैं, इसमें आपको बहुत सी टेंपलेट भी मिलेगी, जिसमें आप अपनी फोटो ऐड करके फोटो एडिटिंग की जर्नी को आसान बना सकते हैं।

App NamePhoto Editor & Collage Maker
Size13 MB
Download50M
Rating4.8 / 5
PriceFree

2. Photo Editor Pro

photo-sajane-wala-app

फोटो एडिटर प्रो भी हमारी श्रेणी की एक लाजवाब एप्लीकेशन है, खासकर अगर आप किसी व्यक्ति की फोटो को बेहद ही सुंदर बनाना चाहते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, आपको अपनी फोटो में रंग साफ करना है, चेहरे से पिंपल हटाने हैं या अपने आसपास नई वस्तुएं जोड़नी हैं तो यह एप्लीकेशन सबसे सही रहेगी, फोटो एडिटर प्रो एप्लीकेशन में आपको कलर ग्रेडियंट के कई फीचर मिल जाते हैं, आप अलग-अलग प्रकार के कलर अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।

इसी के साथ साथ इस एप्लीकेशन में फोटो एडिटिंग के बेसिक फीचर भी मिल जाते हैं, जो कि आपकी फोटो एडिटिंग जर्नी को काफी आसान बना देंगे, यहां पर आपको बहुत से प्री मेड टेमप्लेट मिलते हैं जिनकी सहायता से आप अपनी फोटो को सजा सकते हैं, अगर आप फोटो सजाने वाला ऐप्स ढूंढ रहे है तो फोटो एडिटर प्रो एक लाजवाब एप्लीकेशन है, अगर आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे डाउनलोड का बटन दिया गया है।

App NamePolish
Size16 MB
Download100M
Rating4.6 / 5
PriceFree

3. Photo Editor – Lumii

photo-sajane-wala-apps

लूमी फोटो एडिटिंग करने की एक लाजवाब एप्लीकेशन है, प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 50 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है, यह एक नई एप्लीकेशन है, इसलिए यहां पर आपको नए जमाने के कई फीचर देखने को मिलते हैं, लोगों ने इसे 5 में से 4.4 की रेटिंग दी है, जोकि काफी अच्छी है, यहां पर आपको बेसिक फोटो एडिटिंग से लेकर एडवांस फीचर तक मिल जाते हैं, बहुत से प्री मेड टेंपलेट भी मिलते हैं, जिनको इस्तेमाल करके आप फोटो सजा सकते हैं, इसके अलावा यहां पर फोटो शेयरिंग के भी कई ऑप्शन मिल जाते।

लुमी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में आपको कलर एडिटिंग करने के कई ऑप्शन देखने को मिलते हैं, इस सॉफ्टवेयर की सहायता से आप अपने फोटो से कोई एक कलर हटा सकते हैं या ग्रेडियंट ऐड कर सकते हैं, यहां पर आपको तरह तरह के फिल्टर भी मिल जाते हैं, जो फोटो सजाने वाले ऐप्स में हमेशा पाए जाते हैं।

App NameLumii
Size25 MB
Download50M
Rating4.4 / 5
PriceFree

4. Collage Maker | Photo Editor

photo-sajane-wala-apps

अगर आप किसी की एनिवर्सरी या बर्थडे पर केवल कोलाज बनाना चाहते हैं, तो कोलाज मेकर एप्लीकेशन ही आपके लिए परफेक्ट रहेगी, यह एक छोटी मगर शानदार एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर आपका ना तो अधिक इंटरनेट डाटा खर्च होगा और ना ही आपके मोबाइल की स्टोरेज भरेगी, यह एक लाइटवेट एप्लीकेशन है, इसमें आपको बेसिक फोटो एडिटिंग के थोड़े बहुत ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन ज्यादातर ऑप्शन कोलाज बनाने के मिलते हैं, कोलाज बनाने के साथ-साथ आप इस एप्लीकेशन में कई प्रकार के और एडिटिंग के कार्य भी कर सकते हैं।

App NameCollage Maker
Size13 MB
Download100M
Rating4.7 / 5
PriceFree

5. B612 Camera & Photo/Video Editor

B612 Camera एक काफी पुराने और मशहूर एप्लीकेशन है, अगर आप एक ब्यूटी कैमरा ढूंढ रहे हैं तो आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना चाहिए, इस एप्लीकेशन में आपको बहुत तरह के एडवांस फीचर मिल जाते हैं, जो कि चेहरे की टोनिंग को निखारते हैं, यहां पर आप अपने चेहरे पर पिंपल हटा सकते हैं, और तरह-तरह के एलिमेंट फोटो में ऐड कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन फोटो के साथ साथ वीडियो बनाने के लिए भी इस्तेमाल की जाती है, अगर आप खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन को जरुर डाउनलोड करना चाहिए।

इस एप्लीकेशन को अब तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है, यह काफी मशहूर एप्लीकेशन है लोगों ने इसे 5 में से 4.2 की रेटिंग दी है, जो लाजवाब होती है, लगभग 70 लाख लोगों ने इस एप्लीकेशन को रिव्यू दिया है, एप्लीकेशन के रिव्यु भी बेहद कमाल के हैं, कुल मिलाकर अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

App NameB612 AI
Size133 MB
Download500M
Rating4.2 / 5
PriceFree

कौन सा एप्स में फोटो सजाते हैं?

यदि आपको फोटो सजाने वाला ऐप चाहिए तो आप Faceapp, Beauty Makeup जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है।

सबसे अच्छा फोटो सजाने का ऐप

यदि आपको सबसे अच्छा फोटो सजाने का ऐप चाहिए तो आप B612 AI, Beauty Makeup जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा।

यह भी पढ़े…

बेस्ट फोटो सजाने वाला ऐप –

दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने फोटो सजाने वाला ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी देखी है, यहां पर मैंने आपको पांच ऐसी एप्लीकेशन बताई है, जिनसे आप अपनी फोटो को लाजवाब ढंग से सजा सकते हैं, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इस आर्टिकल को अपने निजी साथियों के साथ जरूर साझा कीजिए, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।

पोस्ट को शेयर करे:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

Related Posts

Leave a Comment