इस आर्टिकल में हम सिखने वाले है मोबाइल से ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करे? यदि आपको बिना किसी ऐप के ऑनलाइन फोटो एडिटिंग करना है तो इस आर्टिकल के मदद से सिख सकते है की ऑनलाइन फोटो एडिटिंग कैसे करते है!
आजके समय में इतने सरे पावरफुल ऑनलाइन वेब टूल आ गया है जो सॉफ्टवेयर की तरह काम करता है, जैसे बहुत सी लोगो को फोटोशॉप इस्तेमाल करना है लेकिन कंप्यूटर नहीं है इस लिए फोटोशॉप इस्तेमाल नहीं कर पाते, लेकिन फोटोशॉप की तरह बहुत सी ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल आ गया है जिन टूल को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है साथ ही बिना लैपटॉप के।
मोबाइल से ऑनलाइन फोटो एडिट कैसे करे?
ऑनलाइन फोटो एडिट करने के लिए बहुत सी फ्री पेड ऑनलाइन फोटो एडिटर है लेकिन सभी ऑनलाइन फोटो एडिटर अच्छे नहीं होते है, लेकिन आज हम आपके साथ जितने भी ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल शेयर करने जा रहे है ये सभी काफी अच्छे है और पावरफुल भी है।
1. Canva.com
यदि ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल की बात करे तो आजके समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर है Canva, यदि आपको अपने किसी भी काम के लिए फोटो एडिटिंग करना है तो इस ऐप के मदद से कर सकते है, इस ऑनलाइन टूल में आपको बहुत सी कूल फीचर्स देखने को मिलेगा।
जैसे की फोटो एडिट तो कर सकते है साथ ही फोटो एनिमेटेड कर सकते है, वीडियो एडिट कर सकते है, अनलिमिटेड फ्री फ़िल्टर, इफेक्ट्स मिलेगा।
फोटो में टेक्स्ट ऐड करने के लिए बहुत सी फ्री स्टाइलिश फोंट्स मिलेगा, फोटो बैकग्राउंड रिमूव करने का अलग सा टूल है, फोटो को पीडीएफ बना सकते है, और भी बहुत कुछ।
इस ऑनलाइन फोटो एडिटर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है, सबसे पहले canva.com पर जाना है, उसके बाद आपको एडिटिंग शुरू करना है।
2. Photoroom
यदि आपको एक बेहतरीन ऑनलाइन फोटो एडिट करने का टूल चाहिए तो आपके लिए Photoroom बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, ये वेब टूल एक AI फोटो एडिटर है इसके मदद से आप हर टाइप के फोटो एडिट कर सकते है जैसे की फोटो बैकग्राउंड रिमूव करना, फोटो को सूंदर बनाना, फोटो से कुछ रिमूव करना, बैकग्राउंड बदलना, पासपोर्ट साइज फोटो बनाना और भी बहुत कुछ।
यदि आपको फोटो एडिट करने के लिए किसी तरह ऐप का इस्तेमाल नहीं करना है तो आप इस वेब ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। ये जो ऑनलाइन टूल है ये बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।
3. remove bg
यदि आपको सिर्फ अपने फोटो के बैकग्राउंड को चेंज करना है या बैकग्राउंड रिमूव करना है तब ये ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल आपके लिए बहुत हेल्पफुल हो सकता है। इस ऑनलाइन टूल में आपको फोटो एडिट करने के लिए ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।
लेकिन अगर आपको एक बढ़िया बैकग्राउंड रिमूव करने का टूल चाहिए वोभी फ्री तो इससे अच्छा आपको कोई और टूल नहीं मिलेगा।
4. pixlr.com
ऑनलाइन फोटो एडिट करने के लिए pixlr.com बहुत बढ़िया एक टूल है इसके मदद से आप अपने किसी भी फोटो को बहुत बढ़िया तरीके से एडिट कर सकते है, इस टूल के मदद से आप सिर्फ फोटो एडिट ही नहीं फोटो बैकग्राउंड रिमूव भी कर सकते है, साथ ही एक साथ बहुत सी फोटो एडिट कर सकते है, यदि आपको पोस्टर डिज़ाइन करना है तो वो भी कर सकते है।
यदि आप इस टूल को अपने लैपटॉप से ओपन करके इस्तेमाल करते है तो आपको बेस्ट फील मिलेगा, क्युकी इस टूल में आपको फोटोशॉप जैसे बहुत सी फीचर देखने को मिलेगा।
5. fotor.com
इस टूल में आपको बहुत सी पावरफुल फीचर देखने को मिलेगा जो सईद ही किसी और टूल में देखने को मिलेगा, यदि आप Canva का इस्तेमाल किये है तो आपको उसी टाइप के फील इसमें भी देखने को मिलेगा, इस टूल के मदद से आप हर टाइप के फोटो एडिट कर सकते है, पोस्टर डिज़ाइन कर सकते है, फोटो में तरह तरह के इफ़ेक्ट ऐड कर सकते है और भी बहुत कुछ।
यदि आपको मोबाइल ऐप के बदले कोई बेटर ऑनलाइन फोटो एडिटिंग टूल चाहिए तो आपके लिए fotor ही बेस्ट ऑप्शन है। बाकि इसमें आपको ज्यादातर फीचर फ्री में देखने को मिल जायेगा।
तो उम्मीद है आपको आजका यह जानकारी पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको जानने को मिला है की ऑनलाइन फोटो एडिट करने का सबसे बेस्ट टूल कौनसा है और किस टूल के मदद से आप फ्री में बिना किसी एप के फोटो एडिट कर सकते है, यदि आर्टिकल पसंद या है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट में अपना सवाल हमसे पूछ सकते है।
Related Posts
सबसे अच्छा लड़कियों से बात करने वाला नंबर Apps
सबसे अच्छा लड़कियों से दोस्ती करने वाला Apps
रात में लड़कियों से बात करने वाला Apps डाउनलोड