सबसे अच्छा स्टाइल में नाम लिखने वाला ऐप्स (Stylish Nickname Banane Wala App)

आजके इस आर्टिकल में सबसे अच्छा स्टाइल में नाम लिखने वाला ऐप्स के बारेमे बात करने वाला है, यदि आपको अपना नाम Stylish में लिखना है और आपको सही एप के नाम नहीं पता है तो आप स्टाइल में नाम नहीं लिख सकते, लेकिन इस आर्टिकल में जितने भी ऐप हमने बताया है उनमे से किसी को भी इस्तेमाल करके बढ़िया तरीके से स्टाइल नाम लिख सकते है।

स्टाइल में नाम लिखने के लिए प्ले स्टोर में आपको लाखो ऐप मिलेगा लेकिन सभी ऐप अच्छे नहीं होता है, कुछ न कुछ कमी देखने को मिलता है, लेकिन हमने जो स्टाइल नाम लिखने का ऐप लिस्ट बयाना है इन ऐप में आपको सभी फीचर्स देखने को मिलेगा, जैसे की अगर आपको 3D स्टाइल में नाम लिखना है तो लिख सकते है, फोटो में नाम लिखना है तो लिख सकते है, स्टाइलिश फॉन्ट में नाम लिखना है तो लिख सकते है, और भी बहुत कुछ।

style me name likhne wala apps

सबसे अच्छा स्टाइल में नाम लिखने वाला ऐप्स

Stylish नाम लिखने के लिए निचे जिनते भी ऐप्स के बारेमे बताया गया है उनमे से किसी भी एक का उपयोग करे, हर ऐक ऐप आपके लिए नहीं है फीचर्स देखकर सेलेक्ट करे आपके लिए कौनसा बेस्ट है उसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे।

1. Nickname Fire

style name likhne wala app

यदि आप अपने नाम को स्टाइलिश में लिखना चाहते है और उसी नाम को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में इस्तेमाल करना चाहते है तो Nickname Fire ऐप का उपयोग करके अपने नाम को स्टाइल में लिख सकते है।

यदि इस ऐप की कुछ बेस्ट फीचर की बात की जाये तो इस ऐप के मदद से आप text codes, art, symbols में अपना नाम लिख सकते है और उस नाम को अपना पसंद के गेम में इस्तेमाल कर सकते है।

इस ऐप में आपको अलग अलग टाइप के स्टाइलिश फॉन्ट देखने को मिलेगा।

ऐप नामNickname Fire
साइज 12 MB
डाउनलोड10M
रेटिंग4.4
कीमतफ्री

2. Name style

style me name likhne ka app

स्टाइलिश तरीके से अपने नाम को लिखने के लिए Name style भी काफी बढ़िया एक ऐप है, इस ऐप के मदद से आप अपने किसी भी नाम को स्टाइलिश में लिख सकते है और उसको अपने गेम प्रोफाइल, सोशल मीडिया प्रोफाइल में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

यदि Name style ऐप की कुछ बेस्ट फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको ऑटो निकनेम बनाने को मिलेगा, सिंबल में नाम लिख सकते है, अलग अलग स्टाइलिश फोंट्स देखने को मिलेगा जिनको आप फ्री में इस्तेमाल करके स्टाइलिश नाम लिख सकते है।

यदि आप फ्री फायर जैसे गेम खेलते है और आपको अपने लिए कोई Nickname चाहिए तो ये एप आपको निकनेम खोजने में हेल्प करेगा।

ऐप नामName Style
साइज 6 MB
डाउनलोड1M
रेटिंग4.5
कीमतफ्री

3. Stylish Text

stylish name likhne ka app

Instagram प्रोफाइल के लिए अगर आपको स्टाइलिश Name generator ऐप चाहिए तो आप तो आप Stylish Text ऐप का उपयोग कर सकते है। इस ऐप के मदद से आप सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं, Game, Facebook प्रोफाइल के भी निकनेम बना सकते है।

यदि इस एप की कुछ खास फीचर की बात की जाये तो इसमें आपको अलग अलग तरह स्टाइलिश फ़ॉन्ट्स देखने को मिलेगा, Emoji से नाम लिखने को मिलेगा, Symbol से नाम लिख सकते है। सिर्फ इतना ही नहीं स्टाइलिश को नाम को फोटो में ऐड कर सकते है।

ऐप नामStylish Text
साइज 15 MB
डाउनलोड5M
रेटिंग4.2
कीमतफ्री

4. PixelLab – Text on pictures

stylish name likhne ka app

यदि आप सिर्फ निकनेम ही नहीं 3D Style में अपना नाम लिखना चाहते है तो उसके लिए आपको PixelLab का उपयोग करना होगा क्युकी प्ले स्टोर में स्टाइलिश टेक्स्ट में नाम लिखने के लिए वो भी 3D में PixelLab जैसे कोई नहीं है।

यदि इस ऐप की कुछ फीचर की बात करे तो, इस ऐप में आपको Multi Text ऑप्शन देखने को मिलेगा, नाम के साथ स्टीकर भी ऐड कर सकते है, Curve स्टाइल में नाम लिख सकते है, फोटो में नाम लिखते है और भी बहुत कुछ।

ऐप नामPixelLab
साइज 27 MB
डाउनलोड100M
रेटिंग4.1
कीमतफ्री

5. 3D Name Art

3d style me name likhe

यदि आपको स्टाइल तरीके से अपने नाम को लिखना है साथ ही 3D Effects भी में तो आप 3D Name Art ऐप का उपयोग कर सकते है, इस ऐप को खास 3D Style में नाम लिखने के लिए ही बनाया गया है।

इस ऐप के मदद से आप सिर्फ नाम ही नहीं अपने किसी कंपनी के नाम के लोगो भी बना सकते है, इस ऐप में आपको तरह तरह के स्टाइलिश 3D Fonts देखने को मिलेगा, यदि आप अपने किसी फोटो में स्टाइलिश नाम लिखना चाहते है तो वो भी लिख सकते है इस ऐप के मदद से।

ऐप नाम3D Name Art
साइज 27 MB
डाउनलोड1000K
रेटिंग4.2
कीमतफ्री

सबसे अच्छा Nickname बनाने वाला ऐप्स कौनसा है?

यदि आपको सबसे अच्छा Nickname बनाने वाला ऐप चाहिए अपने गेम के लिए तो आप Nickname Fire का इस्तेमाल कर सकते है अभी तक इस ऐप को 10 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया है और 4.4 का रेटिंग भी मिला है।

3D स्टाइल में नाम कैसे लिखे?

यदि आपको 3D Style में अपना नाम लिखना है तो आप PixelLab ऐप का उपयोग कर सकते है।

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया है और स्टाइलिश नाम लिखने वाला ऐप्स का यह लिस्ट भी पसंद आया होगा, यदि यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके शेयर करे, कौनसा सा ऐप सबसे अच्छा लगा है कमेंट में बताये।

पोस्ट को शेयर करे:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

Related Posts

Leave a Comment