Mobile के WiFi Hotspot पासवर्ड पाता कैसे करे – क्या आप अपने मोबाइल के Hotspot पासवर्ड भूल चुके है? यदि आप किसी भी फोन के Hotspot पासवर्ड पता करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है और इस काम के लिए आपको किसी ऐप्स की भी जरुरत नहीं है।
जब खुदके फोन के इंटरनेट डाटा ख़तम हो जाता है तब हम दूसरे के फोन से इंटरनेट उधार लेते है और दूसरे किसी फोन से इंटरनेट अपने फ़ोन में उधार लेने का जो तरीका है वही Hotspot है।
आजके समय में हर एक फोन में Wifi Hotspot देखने को मिलता है, यदि आपके पास Iphone है तो उसमे भी आपको Hotspot देखने को मिलेगा।
मोबाइल Hotspot पासवर्ड पता कैसे करे?
मोबाइल के Hotspot पासवर्ड निकलने के लिए आज हम IQoo (Vivo) फोन का इस्तेमाल कर रहे है यदि आपके पास दूसरे ब्रांड का फोन है तो उसमे भी लगभग एक ही तरीका होगा, बस सेटिंग्स को फॉलो करना है और अपना हॉटस्पॉट पासवर्ड निकलना है।
STEP 1. सबसे पहले आपको अपने फोन Settings पर जाना है, उसके बाद Network & Internet पर क्लिक करना है।
STEP 2. अब निचे आपको Hotspot & tethering पर क्लिक करना है।
STEP 3. अब आपको Wi-Fi hotspot को On करना है और उसी पर क्लिक करना है।
STEP 4. अब निचे आपको Hotspot password नाम से एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे आपको अपना Hotspot Password देखने को मिल जायेगा।
पासवर्ड तो आपको मिल गया अब अगर पासवर्ड को चेंज करना है तो चेंज भी कर सकते है, इसके लिए आपको पासवर्ड के ऊपर क्लिक करना है बस पुराना पासवर्ड को रिमूव करके नया वाला डालना है OK करना है हो गया Hotspot पासवर्ड चेंज।
Iphone में Hotspot पासवर्ड कैसे निकाले?
यदि आपके पास Iphone है और आप अपना Iphone के Hotspot पासवर्ड निकलना चाहते है तो ऐसे निकाले –
- सबसे पहले Settings App को ओपन करे।
- Cellular टैब पर क्लिक करे।
- Personal Hotspot पर क्लिक करे।
- Wi-Fi Password देखने को मिल रहा होगा उस पर क्लिक करे अपना अपना Iphone Hotspot पासवर्ड मिल जायेगा।
- अब इसी टैब से आप पुराना पासवर्ड को बदल भी सकते है।
Wifi Hotspot पासवर्ड निकलने से जुड़े – FAQs;
बिना फोन के Hotspot Password निकाल सकते है?
जी नहीं, बिना फोन के आप किसी के Wifi Hotspot पासवर्ड नहीं निकाल सकते।
एंड्रॉइड पर अपना हॉटस्पॉट पासवर्ड कैसे बदलें?
यदि आप अपने Hotspot पासवर्ड को बदलना चाहते है तो Seetings → Network→ Hotspot & tethering→ Wifi Hotspot बस आपको अपना पासवर्ड मिल जायेगा।
हॉटस्पॉट कनेक्ट नहीं हो रहा है तो क्या करें?
हॉटस्पॉट कनेक्ट नहीं हो रहा है? सबसे पहले Hotspot ओन है की नहीं चेक करे, सही पासवर्ड डाला है की नहीं चेक करे, पुराना पासवर्ड हटाके नया पासवर्ड को डालके चेक करे।
तो उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको पता चल गया होगा की Mobile के Wifi Hotspot पासवर्ड पता कैसे किया जाता है, साथ ही ये भी पता चल गया Hotspot पासवर्ड कैसे बदलते है। आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर करे।
Related Posts
सबसे अच्छा लड़कियों से बात करने वाला नंबर Apps
सबसे अच्छा लड़कियों से दोस्ती करने वाला Apps
रात में लड़कियों से बात करने वाला Apps डाउनलोड