ऐसे किया जाता है किसी Photo से Text को Copy (Android & Iphone में)

आजके इस आर्टिकल में हम सिखने वाले है की कैसे किया जाता है किसी Photo से Text को Copy, यदि आपके पास कोई ऐसा फोटो है जिस फोटो के टेक्स्ट को कॉपी करना है तो इस आर्टिकल के मदद से आप बिलकुल कर सकते है। फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने के लिए आपके पास जो फ़ोन हो उसी से कर सकते है।

फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने के लिए आपको कोई दूसरा किसी ऐप्स का उपयोग नहीं करना है गूगल का ही एक एप है जिसके मदद से किसी भी इमेज से टेक्स्ट को अलग कर सकते है और उसको कॉपी करके अपने काम में इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अगर आप Iphone का इस्तेमाल करते है तो उसके लिए अलग सा एप है जो निचे बताया गया है।

photo se text copy

फोटो से टेक्स्ट कॉपी कैसे करे?

फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने के लिए आज हम जिस ऐप का इस्तेमाल करने वाले है इसका नाम है “Google Lens” ये ऐप पहले से हर एक एंड्राइड फ़ोन के साथ इनस्टॉल होक ही आते है। तो चलिए सीखते है इस गूगल लेंस का उपयोग करके फोटो से टेक्स्ट कॉपी कैसे किया जाता है।

STEP 1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और Google Lens सर्च करना है यदि पहले इनस्टॉल है तो उस जगा आपको Open का ऑप्शन मिलेगा और इनस्टॉल नहीं है तो इनस्टॉल पर क्लिक करके ऐप को इनस्टॉल करे।

STEP 2. एप इनस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करे, ओपन करते ही कुछ परमिशन मांग सकता है वो दे दीजिये, अब Google Lens खुल जायेगा, निचे आपको 3 अलग अलग ऑप्शन मिलेगा Translate, Search, Homework, इनमे से आपको Search पर क्लिक करना है। और जिस फोटो से टेक्स्ट कॉपी करना है उसका फोटो लेना है यदि पहले से फ़ोन में है गैलरी से सेलेक्ट कर सकते है।

STEP 3. फोटो सेलेक्ट करते ही फोटो में जितने भी टेक्स्ट होगा वो सेलेक्ट हो जायेगा अब आपको सिर्फ Select Text पर क्लिक करके टेक्स्ट को सेलेक्ट करना है।

STEP 4. अब टेक्स्ट सेलेक्ट होने के बाद कॉपी पर क्लिक करके टेक्स्ट को कॉपी करना है।

बस अब इन टेक्स्ट को अपने किसी भी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल कर सकते है, और ऊपर हमने इंग्लिश टेक्स्ट कॉपी करके दिखाया इसके मतलब ये नहीं की हिंदी टेक्स्ट सपोर्ट नहीं करेगा इंडिया के सभी भाषा सपोर्ट करेगा।

Iphone में फोटो से टेक्स्ट कॉपी कैसे करे?

यदि आपके पास Iphone है तो App Store में जेक Lens एप को सर्च करे यदि गूगल लेंस ऐप नहीं मिलता है तो दूसरा किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की निचे कुछ बेस्ट फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने वाला ऐप्स के नाम दे दिया किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।

  1. Extract Text From Image
  2. Text Capture: Image to Text
  3. Scan Hero: PDF Scanner
  4. Fast Image To Text Converter
  5. Text Scan : Image to Text OCR

ऊपर जितने भी ऐप है सभी बेस्ट है क्युकी App Store में Play Store जैसे फालतू के ऐप्स नहीं होता है, तो जो आपको पसंद है उसको आंख बंद करके इनस्टॉल करे और अपने किसी भी फोटो से टेक्स्ट को कॉपी करे।

Faqs: फोटो से टेक्स्ट कॉपी कैसे करे?

लैपटॉप पर Photo to Text Copy कैसे करे?

यदि आप लैपटॉप से किसी फोटो से टेक्स्ट को कॉपी करना चाहते है तो ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की “imagetotext.info” पर जाके किसी भी फोटो से टेक्स्ट कॉपी कर सकते है।

आज अपने क्या सीखा?

आजके इस आर्टिकल में हमने सीखा की फोटो से टेक्स्ट कॉपी कैसे करते है वो भी अपने Iphone और एंड्राइड फ़ोनसे , यदि आपजो यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल है तो कमेंट में अपना सवाल पूछे हम आपके सभी सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

पोस्ट को शेयर करे:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।