पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? सबसे आसान तरीका

नमस्कार दोस्तों, आजके इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की Purana WhatsApp Download Kaise Kare(पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे), यानि की अगर आप पहले से व्हाट्सएप का उपयोग करते है और आपको अपना पुराना व्हाट्सएप को फिरसे चाहिये तो इस आर्टिकल के मदद से आप अपना पुराना वाला व्हाट्सएप को वापस ला सकते है वो भी फ्री में।

ओल्ड व्हाट्सएप डाउनलोड करने का बहुत सी वजह हो सकता है, जैसे की आपको पता होगा जब व्हाट्सएप पर कोई नया अपडेट आता है तो उसमे बहुत सी बदलाब भी किया जाता है और नया नया फीचर भी ऐड किया जाता है, लेकिन अगर आपको कोई ऐसा फीचर चाहिए जो पुराना वाला व्हाट्सएप में है तो आप तब पुराना वाला व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते है।

पुराना व्हाट्सएप के मतलब सिर्फ ऐप ही पुराना नहीं यदि आप अपने पुराना अकाउंट को वापस लाना चाहते है तो वो भी ला सकते है इस आर्टिकल के मदद से।

purana whatsapp download kaise kare

पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे?

यदि अपने अपना व्हाट्सएप को प्ले स्टोर से अपडेट कर लिया है और अब आपको पुराना वाला व्हाट्सएप को फिरसे चाहिए तो आपके पास एक ही रास्ता है और वो है आपको गूगल से WhatsApp का APK फाइल डाउनलोड करना है और उसको इनस्टॉल करना है और ये सब कैसे किया जाता है निचे उसी के बारेमे बताया गया।

STEP 1. सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना है जिस वेबसाइट का नाम है APKPURE इस ऐप में व्हाट्सएप का APK फाइल मिलेगा जितना पुराना चाहिए उतना पुराना मिल जायेगा। गूगल पर जाके सर्च करे APKPURE आपको सबसे ऊपर जो वेबसाइट मिलेगा उस पर क्लिक करे।

old whatsapp download kaise kare

STEP 2. अब आपके सामने वेबसाइट खुल जायेगा, उसमे आपको एक सर्च बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे उसके बाद सर्च बॉक्स खुलेगा उस सर्च बॉक्स में आपको WhatsApp टाइप करना है और सर्च करना है।

STEP 3. व्हाट्सएप सर्च करते ही निचे आपको WhatsApp Messenger देखने को मिलेगा और साइड में डाउनलोड बटन तो डाउनलोड पर क्लिक करे।

whatsapp apk download

STEP 4. अब आप देखिये आपको Old Versions नाम से एक बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।

purana whatsapp download apk

STEP 5. अब आपके सामने व्हाट्सएप के पिछले जितने भी Versions निकला है वो सब देखने को मिलेगा आपको जो वाला Version चाहिए उसको सर्च करे और डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।

old whatsapp apk download

STEP 6 . ऊपर Download पर क्लिक करते ही आपको और एक पेज देखने को मिलेगा उस पेज में आपको डाउनलोड बटन देखने को मिलेगा साथ ही व्हाट्सएप का साइज भी उस बटन पर क्लिक करे और APK को डाउनलोड करे उसके बाद इनस्टॉल करे। स्टेप ४ वाला स्क्रीन शॉट देखिये।

पुराना व्हाट्सएप इनस्टॉल कैसे करे?

अभी अभी अपने सीखा की पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करते है और उम्मीद करते है अपने फ़ोन में WhatsAPP APK डाउनलोड किया है, अब चाहिए देखते है फ़ोन में WhatsApp APK इनस्टॉल कैसे करते है।

  1. सबसे पहले आपको ऊपर बताया गया स्टेप को फॉलो करके WhatsApp APK को डाउनलोड करना है।
  2. अब डाउनलोड APK पर क्लिक करे।
  3. अब आपको Install unknow apps को allow करना है।
  4. अब जो ऑप्शन आएगा उसमे से OK पर क्लिक करे।
  5. OK पर क्लिक करते ही आपके सामने Install बटन शो करेगा इनस्टॉल पर क्लिक करे।
  6. बस अब वेट करे कुछ ही देर में आपका फ़ोन में पुराना व्हाट्सएप इनस्टॉल हो जायेगा।
old whatsapp download apk

पुराना व्हाट्सएप वापस कैसे लाये (Chat, Photos, Videos)?

यदि आपको पुराना व्हाट्सएप के Message Chat, Photo, Videos को वापस लाना है तो आप बिलकुल ला सकते है, इसके लिए आपको निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले आपको Three dot, Settings, Chat Backup, Backup पर क्लिक करना है।
  2. अब आपको Google Drive Settings पर क्लिक करना है।
  3. अब Back up to Google Drive से आपको Only when i tap “Back up” पर क्लिक करे।
  4. अब गूगल ड्राइव लॉगिन करने ऑप्शन खुलेगा उसमे से लॉगिन करे बस Backup होना शुरू हो जायेगा।

अब ऊपर बताया गया काम आपको पुराना व्हाट्सएप APK इंसटकल करने से पहले करना है, जब पुराना व्हाट्सएप इनस्टॉल हो जायेगा तब आपको निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करना है।

अब पुराना व्हाट्सएप को इनस्टॉल करे उसके बाद Continue पर क्लिक करे, उसके बाद Backup found पेज खुलेगा उसमे से आपको Give Permission बटन पर क्लिक करना है। थोड़ा वेट करे बैकअप कम्पलीट होने बाद आपके पुराना वाला व्हाट्सएप और पुराना Chat, Photo, Video सब कुछ मिल जायेगा।

purana whatsapp download

पुराना वाला व्हाट्सएप डाउनलोड – FAQs;

अपना पुराना व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

यदि आपको अपना पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करना है तो बिलकुल कर सकते है APKPure पर जाना है और व्हाट्सएप सर्च करके डाउनलोड करना है, पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिया गया जानकारी फॉलो करे।

व्हाट्सएप चालू करने के लिए क्या करना होगा?

व्हाट्सएप चालू करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है व्हाट्सएप ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे, उसके बाद अपना नंबर डाले आपके नंबर पर OTP आएगा उसको डाले और व्हाट्सएप चालू करे।

पुराने व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करें?

पुराना व्हाट्सऐप को अपडेट करना आसान है प्ले स्टोर में जाके व्हाट्सऐप सर्च करे और अपडेट पर क्लिक करे।

यह भी पढ़े..

आज अपने क्या सीखा?

तो उम्मीद करते ही आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको जानने को मिल गया है की Purana WhatsApp Download Kaise Kare (पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे) यदि आपके मन इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल तो कमेंट में पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे। यदि जानकारी सही में पसंद आया है तो पोस्ट को शेयर करे।

पोस्ट को शेयर करे:

है, मेरा नाम Ehan है और में EhApps का एडमिन हु साथ ही इस ब्लॉग में जितने भी कंटेंट है वो सब में खुद लिखता हु, मुझे ब्लॉगिंग करना पसंद है और साथ ही आप लोगो की हेल्प करना भी मुझे पसंद है। इस ब्लॉग में आपको सिर्फ और सिर्फ मोबाइल ऐप्स से जुड़े जानकारी मिलेगा, यदि आप मोबाइल ऐप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

Leave a Comment