मोबाइल से जीमेल ID डिलीट कैसे करे – क्या आपको अपना Gmail ID डिलीट करना है? यदि आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते है वो भी अपने फ़ोन से तो इस आर्टिकल के मदद से सीख सकते है जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे? जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको किसी ऐप की जरुरत नहीं है और नहीं लैपटॉप की जरुरत है।
यदि आप Iphone इस्तेमाल करते है तो Iphone से भी आप अपना जीमेल ID को डिलीट कर सकते है। जीमेल आजके समय का सबसे पॉपुलर ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है यदि आप गूगल का कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है तो आपको जीमेल का ही इस्तेमाल करना होगा, जैसे की प्ले स्टोर से ऐप इनस्टॉल करना है तो जीमेल से अकाउंट बनाना होता है, यदि किसी को मेल भेजना है तो भी जीमेल का इस्तेमाल होते है, यूट्यूब चैनल बनाने के लिए भी जीमेल का इस्तेमाल किया जाता है।
तो अगर आपके पास कोई ऐसा जीमेल अकाउंट है जो अभी आप इस्तेमाल नहीं करते और उसको डिलीट करना है तो निचे बताया गया टिप्स को फॉलो करके सिंपल कुछ स्टेप फॉलो करके अपना अकाउंट डिलीट कर सकते है।
मोबाइल से Gmail Id डिलीट कैसे करे?
STEP 1. मोबाइल से जीमेल अकाउंट डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले जीमेल ऐप को ओपन करना है, अब जिस अकाउंट को डिलीट करना है उस जीमेल को लॉगिन करना है, अब “Manage your Google Account” पर क्लिक करे।
STEP 2. अब Data & privacy पर क्लिक करे, निचे आपको Delete your Google Account ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
STEP 3. Delete your Google Account पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज खुलेगा।
STEP 4. अकाउंट डिलीट करने से पहले आप अपने जीमेल के सभी डाटा बिलकुल बैकअप ले रखे, अब कुछ चेक बॉक्स है उनको सेलेक्ट करे और निचे Delete Account पर क्लिक करे।
बस आपका जीमेल अकाउंट हो जायेगा, अब आप इस जीमेल अकाउंट को कभी भी इस्तेमाल नहीं कर सकते, लेकिन अगर आप इसी जीमेल को फिर से वापस लाना चाहते है तो निचे बताया टिप्स को फॉलो करके डिलीट जीमेल को रिकवर कर सकते है
Deleted Gmail ID Recover कैसे करे?
यदि आप अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट कर दिया है तो निचे बताया स्टेप को फॉलो करके फिर वापस कर सकते है।
STEP 1. जब आप अकाउंट को डिलीट कर दिया तब उसी पेज में आपको आपको Recover your account नाम से एक बटन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।
STEP 2. अब डिलीट जीमेल अकाउंट को फिर से डाले और Next पर क्लिक करे।
STEP 3. बस पासवर्ड मांगे तो दे देना है आपको अपना जीमेल अकाउंट फिर से मिल जायेगा यानि Recover हो जायेगा। Continue पर क्लिक करे और फिर से उसी जीमेल का इस्तेमाल करना शुरू करे।
जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे – FAQs:
क्या डिलीट जीमेल वापस मिल सकता है?
जी बिलकुल आप डिलीट जीमेल अकाउंट को वापस कर सकते है, जब आप जीमेल डिलीट करते है तब उसी जगा आपको Recover Account बटन मिलता है उसी पर क्लिक करके अकाउंट रिकवर हो जाता है।
जीमेल अकाउंट डिलीट क्यों करे?
यदि आपके पास अधिक जीमेल अकाउंट है या कोई जीमेल अकाउंट बेकार पड़ा हुआ है तो आप उसको डिलीट कर सकते है।
क्या मोबाइल से जीमेल अकाउंट डिलीट होता है?
जी बिलकुल ऊपर जो जानकारी शेयर किया है वो मोबाइल के लिए ही और Iphone में भी शामे ट्रिक काम करेगा।
आज अपने क्या सीखा?
तो उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आया होगा और अपने सिख लिया होगा की मोबाइल से Gmail ID डिलीट कैसे किया जाता है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में बताये हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
मोबाइल से अपने नाम का Signature कैसे बनाये ?
सबसे बेस्ट HD फोटो बनाने वाला APPS डाउनलोड करे – AI Photo Enhancer Apps
किसी भी Mobile के Hotspot पासवर्ड पाता कैसे करे?