3.5cm x 4.5cm फोटो कैसे बनाये – यदि आपको नहीं पता है की 3.5cm x 4.5cm फोटो साइज क्या है? तो बता दे की 3.5cm x 4.5cm इंडियन पासपोर्ट साइज फोटो साइज है। यानि अगर आपको पासपोर्ट साइज फोटो बनानी है तो इसी साइज में बनाना है।
तो अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है और नहीं पता है की 3.5cm x 4.5cm साइज के पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये तो बिना किसी ऐप के बना सकते है वो भी मोबाइल फोन से। और आसान भाषा में अगर बताये तो इस आर्टिकल से आप पासपोर्ट साइज फोटो बनाना सिख सकते है।
3.5cm x 4.5cm फोटो कैसे बनाये?
3.5cm x 4.5cm फोटो बनाने के लिए आज हम एक ऑनलाइन वेबसाइट के मदद लेने वाले है जो बिलकुल फ्री है और मोबाइल में भी काम करता है। तो कौनसा टूल है और कैसे इसका उपयोग करते है पूरी जानकारी आपको निचे मिल जायेगा।
STEP 1. सबसे पहले आपको image.pi7.org इस टूल पर जाना है उसके बाद एक पेज खुलेग थोड़ा निचे स्क्रॉल करने पर Resize Image to 3.5cm x 4.5cm बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
STEP 2. अब आपके सामने और एक पेज आएगा इसमें आपको Select Images पर क्लिक करके अपने फोन से उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिसका साइज 3.5cm x 4.5cm करना चाहते है यानि पासपोर्ट फोटो बनाना चाहते है।
STEP 3. अब फोटो सेलेक्ट करने के बाद कुछ निचे की तरह पेज खुलेगा, यदि फोटो बैकग्राउंड चेंज करना है तो Background पर क्लिक करे फोटो बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा यदि Crop करने की जरुरत हो तो क्रॉप पर क्लिक करके फोटो क्रॉप करे। बस निचे Reszie पर क्लिक करे।
STEP 4. अब फोटो डाउनलोड करने के निचे आपको डाउनलोड बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे और अपना पासपोर्ट फोटो डाउनलोड करे।
imresizer से पासपोर्ट फोटो कैसे बनाये?
यदि ऊपर बताया टोल आपको कुछ खास पसंद नहीं आया तो आप imresizer टूल का इस्तेमाल करके अपने किसी भी फोटो को 3.5cm x 4.5cm पासपोर्ट फोटो बना सकते है वो भी बिलकुल फ्री में मोबाइल के मदद से।
- सबसे पहले आपको imresizer.com पर जाना है।
- अब इस वेबसाइट में आपको अलग अलग टूल मिलेगा उनमे से आपको Resize JPEG image in cm पर क्लिक करना है।
- अब Select Files पर क्लिक करना है अपने फोन से फोटो सेलेक्ट करना है जिसका साइज आपको 3.5cm x 4.5cm करना है।
- अब Width में आपको 3.5 लिखना है और Hight में 4.5 लिखना है, फोटो फॉर्मेट कोई भी सेलेक्ट करे Jpg, Jpeg, Png जो आपको पसंद है।
- यदि फोटो 20kb या 30kb या उससे भी कम के चाहिए तो जो साइज चाहिए वो साइज इनपुट करे, DPI 300 करे।
- यदि बैकग्राउंड रिमूव करना है तो Remove Background पर क्लिक करे फोटो बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा। Crop करना है तो वो भी कर सकते है क्रॉप पर क्लिक करके।
- बस ऊपर Next Download पर क्लिक करे, फोटो डाउनलोड हो जायेगा।
Photo Size 3.5 x 4.5cm कैसे करे – FAQs
फोटो साइज कम कैसे करे?
यदि आप अपने किसी फोटो साइज को कम करना चाहते है तो किसी भी Resizer Tool के मदद से साइज कम कर सकते है, जैसे की imresizer.com बहुत अच्छा resizer टूल है।
मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये?
मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते है यदि ऑनलाइन करना है तो Cutout Pro या Pi7 टूल का इस्तेमाल कर सकते है।
उम्मीद है आजका यह जानकारी आपको पसंद आया है और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला है की अपने मोबाइल से किसी भी फोटो के साइज 3.5 x 4.5cm कैसे करते है यानि 3.5 x 4.5cm साइज के फोटो कैसे बनाये, यदि आर्टिकल पसंद आया है तो शेयर करे।
Related Posts
मोबाइल से अपने नाम का Signature कैसे बनाये ?
सबसे बेस्ट HD फोटो बनाने वाला APPS डाउनलोड करे – AI Photo Enhancer Apps
किसी भी Mobile के Hotspot पासवर्ड पाता कैसे करे?